बाह। थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव प्यारमपुरा के पास भिंड से दिल्ली जा रही यात्रियों से भरी प्राइवेट बस सड़क पार कर रहे किशोर को बचाते समय अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई मे पेड़ के सहारे टिक गई। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। बस की चपेट में आने से किशोर की मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मृतक किशोर के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
बृहस्पतिवार की देरशाम को मध्य प्रदेश के भिंड से यात्रियों को लेकर प्राइवेट बस दिल्ली के लिए जा रही थी। रात के समय इटावा जैतपुर मार्ग पर गांव प्यारमपुरा के पास दूसरे वाहन से अपने परिजनों के साथ दिव्यांशु पुत्र दुर्गेश शर्मा उम्र करीब 10 वर्ष निवासी उधन्नपुरा जैतपुर उतारकर अन्य बच्चों के साथ सड़क पार कर रहा था। तभी किशोर और अन्य बच्चों को बचाते समय यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खाई में चली गई सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से बस पलट कर टिक गई। जिससे बस खाई में पलटने से बच गई बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। वही बस की चपेट में आने से किशोर दिव्यांशु की मौके पर ही मौत हो गई। बस में सवार तीन दर्जन से अधिक यात्री सुरक्षित बच गए बड़ा हादसा होने से टल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी यात्रियों को सुरक्षित दूसरी प्राइवेट बस से यथा स्थान के लिए रवाना किया। वहीं अचानक किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । पुलिस ने मृतक किशोर के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।सिटी टुडे समाचार, बुलंद भारत बुलंद खबर, आगरा से नीरज धनगर की खास खबर।
- Advertisement -

आपकी राय

Latest news
SHARE MARKET LIVE
GOLD PRICE
Gold price by GoldBroker.com
SILVER PRICE
Silver price by GoldBroker.com
- Advertisement -
