Tuesday, July 1, 2025

Breaking news live updates 28 january delhi mumbai bhopal jaipur news | भास्कर अपडेट्स: इंफोसिस को-फाउंडर क्रिस गोपालकृष्णन समेत 18 लोगों पर SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज

- Advertisement -


29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंफोसिस के को-फाउंडर क्रिस गोपालकृष्णन समेत 18 लोगों पर एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनमें आईआईएससी के पूर्व निदेशक बलराम का नाम भी शामिल है । बेंगलुर के 71वें सिटी सिविल और सेशन कोर्ट (सीसीएच) के निर्देश पर सदाशिव नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

आदिवासी बोवी समुदाय के शिकायतकर्ता दुर्गाप्पा ने दावा किया कि 2014 में उन्हें हनी ट्रैप मामले में झूठा फंसाया गया और बाद में IISC के फैकल्टी मेंबर की सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि उन्हें जातिवादी गाली और धमकियां दी गईं।

इस मामले में आरोपी अन्य व्यक्तियों में गोविंदन रंगराजन, श्रीधर वारियर, संध्या विश्वेश्वरैया, हरि केवीएस, दासप्पा, बलराम पी, हेमलता मिशी, चट्टोपाध्याय के, प्रदीप डी सावकर और मनोहरन शामिल हैं।

आज की अन्य बड़ी खबरें…

बुराड़ी बिल्डिंग हादसा- अब तक 12 लोगों का रेस्क्यू किया गया

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सोमवार शाम 7 बजे एक 4 मंजिला बिल्डिंग गिर गई है। यह बिल्डिंग ऑस्कर पब्लिक स्कूल के पास कौशिक एन्क्लेव में थी। इस हादसे में बिल्डिंग में काम कर रहे कुछ मजदूर दब गए। घटनास्थल पर पुलिस, फायर बिग्रेड की 9 गाड़ियां और एनडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

देर रात तक करीब 12 लोगों को मलबे में से निकाला गया। घायलों में एक बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। जबकि बाकी खतरे से बाहर हैं।

भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी हादसे वाली जगह पहुंचे। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग का निर्माण पूरा हो चुका था। फिनिशिंग के लिए पीओपी का काम चल रहा था। पुलिस का कहना है मलबे में 20-22 लोग फंसे हुए थे।



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -