Sunday, June 29, 2025

Nothing Phone 3a series launching today | नथिंग फोन 3a सीरीज की लॉन्चिंग आज: 50MP सेल्फी कैमरा, 5000mAh बैटरी और 6.77 इंच फ्लैट LTPS AMOLED डिस्प्ले; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹25,000

- Advertisement -


बार्सिलोना2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

UK बेस्ड टेक कंपनी नथिंग आज मंगलवार (4 मार्च) ‘नथिंग फोन 3a’ सीरीज लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज में कंपनी दो स्मार्टफोन नथिंग फोन 3a और नथिंग फोन 3a प्रो पेश करने वाली है। लॉन्च इवेंट स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2025 में शाम 3:30 बजे हो सकता है।

कंपनी इस सीरीज में 6.77 इंच का फ्लैट LTPS AMOLED देने वाली है। स्मार्टफोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का IOS कैमरा और 50MP का सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है। पावर बैकअप के लिए 5000mAh बैटरी कंपनी इस स्मार्टफोन में दे सकती है।

अपकमिंक 3a सीरीज के स्मार्टफोन्स- 3a और 3a प्रो को दिखाता रोबोट।

नथिंग फोन 3a: रैम स्टोरेज और एक्सपेक्टेड प्राइस

रैम और स्टोरेज की बात करें को इसमें 8GB और 12GB का रैम और 128GB और 256GB का स्टोरेज का कॉम्बिनेशन मिल सकता है। कंपनी ने इसके फीचर्स अभी शेयर नहीं की है लेकिन लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके स्पेसिफिकेशन के हिसाब से भारतीय बाजार में स्मार्टफोन 25,000 रुपए से शुरू हो सकती है।

नथिंग फोन 3a सीरीज: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले : नथिंग फोन 3a में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.77 इंच का फ्लेक्जिबल एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। इसका रेजोल्यूशन 1280×2400 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 1600 नीट्स हो सकती है।
  • प्रोसेसर और OS: परफॉर्मेंस के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट मिल सकता है, जो लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 15 पर रन करता है।
  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल सोनी अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 50 मेगापिक्सल OIS कैमरा और 4x लॉसलेस जूम, 30x अल्ट्रा जूम और 2x नॉर्मल जूम के साथ 50MP टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। कैमरा में प्रोट्रेट मोड भी मिलेगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए स्मार्टफोन में 50MP और 32MP का कैमरा मिलेगा।
  • बैटरी और चार्जर : पावर बैकअप के लिए फोन में 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, 3G, 2G, Wi-Fi, GPS, NFC, ब्लूटूथ और चार्जिंग व ऑडियो जैक के लिए USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट मिल सकता है।

——————-

पिछले साल नथिंग ने अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन 2a लॉन्च किया था भारतीय बाजार में तब इसकी शुरुआती कीमत 23,999 रुपए थी। यहां नथिंग फोन 2a के स्पेसिफिकेशन भी एक बार रिकॉल कर लीजिए…

पूरी खबर पढ़ें…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -