Sunday, June 29, 2025

Vivo T4x smartphone will be launched tomorrow | वीवो T4x स्मार्टफोन कल लॉन्च होगा: 6.67 इंच डिस्प्ले, 6500mAh बैटरी और 50 मेगापिक्सल कैमरा; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹12,000

- Advertisement -


मुंबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वीवो T4x स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- प्रोन्टो पर्पल और मरीन ब्लू में पेश करेगी।

चाइनीज टेक कंपनी वीवो कल यानी बुधवार (5 मार्च) को भारतीय बाजार T4X 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने दावा किया है कि स्मार्टफोन में 44W चार्जिंग सपोर्ट के साथ सेगमेंट की सबसे पावरफुल 6500mAh की बैटरी मिलेगी।

इसके अलावा वीवो ने कंफर्म किया है कि अपकमिंग T4X 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट मिलेगा। उम्मीद है यह एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड फनटच OS पर रन करेगा। स्मार्टफोन में दो रैम और दो स्टोरेज का तीन कॉम्बिनेशन मिल सकता है, जिसकी शुरूआती कीमत 12,000 रुपए हो सकती है।

कंपनी ने लॉन्चिंग की जानकारी अपने वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर दी है। और कुछ स्पेसिफिकेशन शेयर किए है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में इसके लगभग सभी फीचर्स आउट हो चुके हैं। उन्हीं के आधार पर हम आपके साथ इसके सभी स्पेसिफिकेशन शेयर कर रहें हैं।

वीवो T4x : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: अपकमिंग वीवो T4x स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच IPS LCD डिस्प्ले मिल सकता है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 1500 नीट्स हो सकती है।
  • कैमरा: फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए स्मार्टफोन्स के रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप में 50MP+2MP का कैमरा और ​​​​​​सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 8MP का कैमरा मिल सकता है।
  • बैटरी और चार्जिंग: वीवो ने कंफर्म किया है कि T4x स्मार्टफोन्स में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6500mAh की बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट की सबसे बड़ी और पावरफुल बैटरी है।
  • प्रोसेसर: वीवो अपकमिंग स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 15 बेस्ड फनटर OS पर रन करने वाला मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट दे रही है।
  • रैम और स्टोरेज: वीवो T4x स्मार्टफोन में कंपनी दो रैम और दो स्टोरेज के साथ तीन कॉम्बिनेशन दे सकती है। इसमें 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB का कॉम्बो यूजर्स को मिल सकता है।
  • कनेक्टिविटी: स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट, 2G से 5G बैंड सपोर्ट और साइड माउंटेड फिंगरप्रींट सेंसर मिल सकता है।

—————————

वीवो ने पिछले साल इसी सेगमेंट का वीवो T3x स्मार्टफोन लॉन्च किया था। उसके फीचर्स भी एक बार रिकॉल कर लीजिए…

पूरी खबर पढें…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -