Friday, July 4, 2025

Rohit Sharma Shubman Gill; IND Vs AUS Adelaide Test Possible Playing 11 | R Ashwin | एडिलेड टेस्ट के लिए भारत की पॉसिबल-11: राहुल ही ओपनर होंगे, रोहित मिडिल-ऑर्डर में उतरेंगे, शुभमन की वापसी; स्पिनर का सिलेक्शन बड़ा सवाल

- Advertisement -


स्पोर्ट्स डेस्क6 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट शुक्रवार, 6 दिसंबर को सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। यह एक डे-नाइट मैच है, जो एडिलेड में पिंक बॉल से खेला जाएगा। पहला टेस्ट जीतने के बावजूद भारत अपनी प्लेइंग-11 में ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा बदलाव करेगा।

कप्तान रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद टीम के साथ जुड़ चुके हैं। वहीं, शुभमन गिल ने इंजरी से रिकवरी कर ली है। दोनों ही प्लेयर दूसरा टेस्ट खेलेंगे। स्पिन और पेस ऑलराउंडर के रूप में किसे मौका मिलेगा, इस सवाल का जवाब अब तक नहीं मिल सका है। स्टोरी में जानिए दूसरे टेस्ट के लिए भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11…

रोहित-शुभमन किसकी जगह लेंगे रोहित शर्मा और शुभमन गिल प्लेइंग-11 के परमानेंट मेंबर्स हैं। दोनों देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल की जगह लेंगे। पहले टेस्ट में पडिक्कल नंबर-3 और जुरेल नंबर-6 पर उतरे थे। दूसरे टेस्ट में शुभमन नंबर-3 पर खेल सकते हैं।

रोहित मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करेंगे यशस्वी जायसवाल ओपनिंग ही करेंगे। उनका साथ केएल राहुल देंगे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्री-मैच कॉन्फ्रेंस में कहा- ‘एडिलेड टेस्ट में सलामी जोड़ी में बदलाव की जरूरत नहीं है।’ PM-11 के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में भी रोहित मिडिल ऑर्डर में उतरे थे, जबकि राहुल ने ओपनिंग की थी।

रोहित नंबर-5 पर उतर सकते हैं। नंबर-4 पर विराट कोहली और नंबर-6 पर ऋषभ पंत होंगे। नंबर-7 पर अब ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी उतर सकते हैं। वह पहले टेस्ट में नंबर-8 पर उतरे थे।

एक ही स्पिनर को मौका मिलेगा पर्थ में भारत के इकलौते स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर थे, हालांकि उन्हें ज्यादा बैटिंग का मौका नहीं मिल सका था। एडिलेड में रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड बेहतरीन है, उन्होंने यहां 3 टेस्ट में 16 विकेट लिए हैं। जिनमें 4 बार पारी में 3 या उससे ज्यादा विकेट शामिल हैं। पिछले दौरे पर उन्होंने स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन को पवेलियन भेजा था। वे नेट प्रैक्टिस के दौरान भी बहुत देर तक बॉलिंग करते नजर आए।

अगर टीम मैनेजमेंट ने पिछले रिकॉर्ड पर गौर किया तो अश्विन का खेलना तय है। वे बैटिंग भी कर लेते हैं। अश्विन के अलावा वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा के विकल्प हैं। जिस भी प्लेयर को मौका मिलेगा, वह नंबर-8 पर बैटिंग करेगा।

हर्षित-आकाश में तीसरे पेसर की जंग पहले टेस्ट में ट्रैविस हेड को बोल्ड करने वाले हर्षित राणा ने प्रैक्टिस मैच में प्रभावित किया। इसलिए उनके खेलने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। नेट प्रैक्टिस में आकाश दीप ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की, दोनों ही प्लेयर्स में तीसरा पेसर कौन होगा, इस पर अभी सवाल है। उप कप्तान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पहले 2 पेसर्स होंगे।

ग्राफिक में देखिए भारत की पॉसिबल-11

ऑस्ट्रेलिया एक बदलाव करने को मजबूर टीम इंडिया जहां 2 से 3 बदलाव करने वाली है, वहीं कंगारू टीम पहला टेस्ट हारकर भी एक ही बदलाव करेगी। वह भी मजबूरी में। पहले टेस्ट में 2 से कम की इकोनॉमी से रन खर्च करने वाले जोश हेजलवुड इंजर्ड हो गए हैं। ऐसे में उनकी जगह स्कॉट बोलैंड को मौका मिलेगा। प्लेइंग-11 में इसके अलावा कोई और बदलाव नहीं होगा।

इस पोल में अपनी राय जरूर दें…

BGT-2024 में 6 दिसंबर से एडिलेड टेस्ट होगा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है। यह इस सीरीज का इकलौता डे-नाइट टेस्ट है। पिछले दौरे पर भारतीय टीम 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी। ऐसे में इस बार एडिलेट टेस्ट ट्रेंड कर रहा है। नीचे देखें गूगल ट्रेंड्स…

सोर्स- गूगल ट्रेंड

—————————————–

BGT से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

केएल राहुल बोले- किसी भी बैटिंग ऑर्डर पर खेल सकता हूं

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने एडिलेड टेस्ट से बुधवार, 4 दिसंबर को कहा है कि वे किसी भी बैटिंग ऑर्डर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। उनसे फेवरेट बैटिंग पोजिशन पर सवाल हुआ था। राहुल ने कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ओपनिंग करते हुए 26, 77 रनों की पारियां खेलीं थी। उन्होंने दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के साथ 201 रन की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी की थी। कप्तान की वापसी के बाद राहुल की बैटिंग पोजिशन पर सस्पेंस हैं। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -