Friday, July 4, 2025

IPL 2025; Ishant Sharma On Sai Sudharsan Sai Kishore Shubman Gill | GT Vs DC | ईशांत ने सुदर्शन-किशोर की तारीफ की: बोले- दोनों टीम के लिए इम्पैक्टफुल प्लेयर्स; आज गुजरात का सामना दिल्ली से

- Advertisement -


स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ईशांत शर्मा ने इस सीजन GT के लिए खेले 7 मैच में 4 विकेट लिए हैं।

गुजरात टाइटंस (GT) के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने अपनी टीम के युवा खिलाड़ियों साई सुदर्शन और साई किशोर की तारीफ की है। उन्होंने कहा, दोनों खिलाड़ियों को पता है कि टीम के लिए इम्पैक्टफुल परफॉर्मेंस कैसे करना है। ईशांत ने शनिवार को स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम में IPL-2025 में प्लेऑफ रेस के बारे में बातचीत की।

जहां उन्होंने इस बारे में बात की कि कैसे सीजन रुकने से टीम पर असर पड़ा और उन्होंने कोच आशीष नेहरा और कप्तान शुभमन गिल के साथ अपने बॉन्डिंग के बारे में भी बताया।

सुदर्शन को अपने स्किल पर पूरा भरोसा दैनिक भास्कर के सवाल पर ईशांत ने साई किशोर के बारे में बात करते हुए कहा, वे एक स्मार्ट खिलाड़ी हैं और जानते हैं कि उन्हें जो भी मौका मिले, उसमें अपना बेस्ट परफॉर्मेंस करना है। आप जानते है कि साई किशोर ने दूसरे गेंदबाजों की तुलना में कम ओवर गेंदबाजी की है, इसके बावजूद वह IPL 2025 पर्पल कैप के दावेदार हैं।

साई किशोर ने इस सीजन 11 मैचों में 14 विकेट लिए हैं। पर्पल कैप की रेस में 10वें नंबर पर हैं।

उन्होंने साई सुदर्शन के बारे में कहा, उन्हें अपने स्किल पर पूरा भरोसा है और वे जानते हैं कि खेल को कैसे आगे बढ़ाना है। वे बड़े हिटर नहीं हैं, लेकिन फिर भी अच्छे क्रिकेटिंग शॉट खेल सकते हैं, जैसे वे चौके मारते हैं, जिससे विपक्षी गेंदबाजों पर ज्यादा दबाव पड़ता है।

साई सुदर्शन आज 2 रन बनाते ही सीजन के टॉप स्कोरर बन जाएंगे।

ब्रेक से कोई असर नहीं IPL 2025 में थोड़े समय के ब्रेक के बारे में बात करते हुए ईशांत ने कहा, इसका कोई असर नहीं पड़ा। शुरू में मुझे बताया गया था कि IPL अब नहीं होगा। लेकिन जल्द ही उन्हें बताया गया कि खिलाड़ी अहमदाबाद जा रहे हैं, जहां उन्होंने टूर्नामेंट के फिर से शुरू होने की घोषणा से पहले ही अभ्यास शुरू कर दिया था।

नेहरा-गिल के साथ मेरे संबंध बहुत मजबूत ईशांत ने आगे कहा, कोच आशीष नेहरा और कप्तान शुभमन गिल दोनों के साथ मेरे संबंध बहुत मजबूत हैं। मैं युवा खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव को साझा करने की कोशिश करता हूं कि मैच में स्थिति के अनुसार अपनी स्टॉक डिलीवरी का उपयोग कैसे करें, क्योंकि कोई भी खिलाड़ी पहले ओवर में अपने सभी पत्ते नहीं दिखा सकता है, बल्कि उसे थोड़ा सा ब्लफ करना पड़ता है।

गुजरात का मुकाबला दिल्ली से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज डबल हेडर (एक दिम में दो मैच) खेला जाएगा। दिन के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से होगा। मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीजन दूसरी बार भिड़ेंगी। पिछले मैच में गुजरात ने दिल्ली को 7 विकेट से हराया था। वहीं, दिन के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा।

गुजरात पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पॉइंट्स टेबल में DC के 11 मैचों में 13 अंक हैं। अब उसे प्‍लेऑफ में क्‍वालिफाई करने के लिए तीन में से कम से कम दो मैच जीतने होंगे। जबकि गुजरात टाइटंस की जगह प्लेऑफ में लगभग पक्की है। GT 16 अंकों के साथ टॉप पर है और क्‍वालिफायर-1 बने रहने के लिए ज्‍यादा से ज्‍यादा मैच जीतना चाहेगी। ऐसे में इन दोनों के बीच कड़ी टक्‍कर देखने को मिल सकती है।

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -