Friday, July 4, 2025

Rajasthan made its highest powerplay score dainik bhaskar moments and records | राजस्थान ने अपना हाईएस्ट पावरप्ले स्कोर बनाया: श्रेयस की जगह शशांक ने कप्तानी की, सेना के सम्मान में राष्ट्रगान बजा; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स

- Advertisement -


जयपुर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

IPL-18 के 59वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 10 रन से हरा दिया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए PBKS ने 5 विकेट खोकर 219 रन बनाए। जवाब में RR की टीम 7 विकेट 209 रन ही बना सकी।

रविवार को मैच में कई मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स देखने को मिले। राजस्थान ने अपना हाईएस्ट पावरप्ले स्कोर बनाया। पंजाब के रेगुलर कप्तान श्रेयस अय्यर की जगह शशांक सिंह ने कप्तानी की। इंडियन आर्म फोर्स के सम्मान में मैच से पहले राष्ट्रगान बजा।

PBKS Vs RR मैच के टॉप मोमेंट्स & रिकॉर्ड्स…

1. भारतीय सेना के लिए राष्ट्रगान बजा

मैच से पहले भारतीय सैनिकों के लिए राष्ट्रगान हुआ। यह ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना को सम्मान था। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मिसाइलें दागी गईं थीं। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में थी, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली पर्यटक मारे गए थे।

दोनों टीम के प्लेयर्स राष्ट्रगान के समय।

2. प्रियांश-प्रभसिमरन ने चौके से खाता खोला

पंजाब की पारी का खाता मैच की पहली बॉल पर प्रियांश आर्या ने चौका लगाकर खोला। इसी ओवर की चौथी बॉल पर प्रभसिमरन सिंह ने लॉन्ग ऑन पर चौका लगाकर अपना खाता खोला। राजस्थान से मैच का पहला ओवर डाल रहे फजलहक फारूकी ने फुल और सीधी गेंद फेंकी, प्रियांश ने इसे शॉर्ट फाइन लेग के पास से 4 रन के लिए क्लिप कर दिया। बाद में प्रभसिमरन ने ऑफ स्टंप के पास लो फुल टॉस बॉल को मिड-ऑन के बगल से फ्लिक करके 4 रन बनाए।

प्रियांश ने मैच की पहली बॉल पर चौका लगाया।

प्रभसिमरन 21 रन बनाकर आउट हुए।

3. फारूकी से कैच छूटा, प्रियांश अगली बॉल पर आउट

दूसरे ओवर में तुषार देशपांडे ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने ओवर की चौथी बॉल लेग साइड पर फुल लेंथ की फेंकी, जिसे प्रियांश आर्या ने फाइन लेग की ओर फ्लिक किया। यहां खड़े फारूकी ने दाई ओर डाइव लगाकर एक हाथ से कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन गेंद छूट गई और आर्या को 2 रन मिले।

हालांकि अगली ही बॉल पर प्रियांश आउट हो गए। देशपांडे ने ऑफ स्टंप के पास फुल गेंद फेंकी। आर्या ने ड्राइव करने की कोशिश की, लेकिन गेंद मिड-ऑफ की ओर हवा में उछली, यहां हेटमायर ने आसान कैच लिया। आर्या ने 7 गेंदों में 9 रन बनाए। फारूकी के छूटे कैच का नुकसान सिर्फ 2 रन का रहा।

प्रियांश आर्या का कैच लेते हुए शिमरोन हेटमायर।

4. संजू के DRS पर प्रभसिमरन आउट

चौथे ओवर की पहली बॉल पर प्रभसिमरन सिंह आउट हुए। देशपांडे ने लेग साइड पर लेंथ गेंद फेंकी, जिसे प्रभसिमरन सिंह ने ग्लांस करने की कोशिश की। गेंद बल्ले के पास से गुजरी और कीपर संजू सैमसन के पास गई।

शुरू में अंपायर ने अपील ठुकरा दी, लेकिन देशपांडे के कहने पर सैमसन ने रिव्यू लिया। रिव्यू में बल्ले के पास गेंद लगने का स्पाइक दिखा, और प्रभसिमरन को आउट दे दिया गया। प्रभसिमरन 10 गेंदों में 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

तुषार देशपांडे के कहने पर कप्तान संजू सैमसन ने रिव्यू लिया।

अल्ट्राएज में पता चला की बॉल, बैट का किनारा लेकर विकेटकीपर के पास गई थी।

5. हसरंगा ने वधेरा को जीवनदान दिया

12वें ओवर की पांचवीं बॉल पर वनिंदू हसरंगा ने नेहाल वधेरा का कैच छोड़ दिया। हसरंगा ने गूगली बॉल फेंकी, जो ऑफ स्टंप के बाहर थी। नेहाल ने गेंद तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन बल्ले से सही संपर्क नहीं हुआ और गेंद हवा में गेंदबाज की ओर उछली। हसरंगा ने एक हाथ से शानदार कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथ से लगकर छूट गई। वधेरा को 48 रन पर जीवनदान मिला।

वधेरा के शॉट पर हसरंगा ने खुद की बॉलिंग में कैच छोड़ा।

6. वैभव से शशांक का कैच छूटा

देशपांडे ने 20वें ओवर की आखिरी बॉल धीमी लेंथ की फेंकी। शशांक सिंह ने स्कूप शॉट खेलने की कोशिश की और जल्दी अपनी पोजिशन ले ली, लेकिन गेंद बल्ले के ऊपरी किनारे से लगकर हवा में उछली। शॉर्ट थर्ड मैन पर वैभव सूर्यवंशी ने पीछे दौड़कर डाइव लगाई, लेकिन कैच नहीं पकड़ सके। शशांक को जीवनदान मिला और उन्होंने 2 रन दौड़कर पूरे किए। वे 59 रन पर नाबाद लौटे।

वैभव ने शशांक का कैच पकड़ने के लिए डाइव लगाई।

7. श्रेयस की जगह शशांक ने कप्तानी की

पंजाब के रेगुलर कप्तान श्रेयस अय्यर की उंगली में चोट की वजह से उन्हें इम्पैक्ट सब आउट कर दिया गया। उनकी जगह शशांक सिंह ने कप्तानी की। हरप्रीत बरार बतौर इम्पैक्ट प्लेयर पंजाब के लिए खेले।

श्रेयस अय्यर ने डग आउट से पंजाब की टीम को डायरेक्शन दिया।

हरप्रीत बरार के साथ इनफील्ड कप्तान हरप्रीत बरार विकेट सेलिब्रेट करते हुए।

फैक्ट्स और रिकॉर्ड्स…

  • फजलहक फारूकी का IPL 2025 प्रदर्शन खराब रहा। उन्होंने 5 मैचों में 17 ओवर फेंके, 210 रन दिए, और एक भी विकेट नहीं लिया, उनकी इकोनॉमी रेट 12.35 रही। फारूकी 2024 में वनिंदु हसरंगा के साथ मिलकर मेंस T20 में जॉइंट सबसे ज्यादा 89 विकेट लेने वाले बॉलर थे। उन्होंने T20 वर्ल्ड कप 2024 में 17 विकेट लिए थे।
  • राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2025 में अब तक 23 कैच छोड़े, जो इस सीजन में सबसे ज्यादा है।

1. जयपुर में पंजाब ने पहली इनिंग का हाईएस्ट टोटल बनाया

पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 219 रन बनाए। यह जयपुर स्टेडियम में किसी भी टीम का पहले इनिंग में बनाया गया सबसे ज्यादा स्कोर है। इससे पहले ये रिकॉर्ड मुंबई के नाम था, टीम ने इसी साल 2 विकेट खोकर 217 रन बनाए थे।

2. राजस्थान ने अपना हाईएस्ट पावरप्ले स्कोर बनाया

राजस्थान रॉयल्स ने IPL इतिहास का अपना हाईएस्ट पावरप्ले स्कोर बनाया। टीम ने शुरूआती 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 89 रन बनाए। इससे पहले RR ने इसी साल गुजरात के खिलाफ 87 रन बनाए थे।

—————————– IPL से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… पंजाब ने राजस्थान को 10 रन से हराया

IPL-18 के 59वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 10 रन से हरा दिया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए PBKS ने 5 विकेट खोकर 219 रन बनाए। जवाब में RR की टीम 7 विकेट 209 रन ही बना सकी। पढ़ें पूरी खबर….

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -