Friday, July 4, 2025

LSG Vs SRH IPL LIVE Score Update; Rishabh Pant Pat Cummins | Mohammad Shami | LSG vs SRH: लखनऊ आज हारी तो बाहर, हैदराबाद के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड

- Advertisement -


स्पोर्ट्स डेस्क4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन में आज लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम (इकाना) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में लखनऊ ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया था।

लखनऊ सुपर जायंट्स की उम्मीदें इस मैच के रिजल्ट पर टिकी हैं। अगर यह मैच LSG जीत जाती है तो उनकी उम्मीदें कायम रहेंगी लेकिन अगर वे हार गए तो प्लेऑफ से पूरी तरह बाहर हो जाएंगे। लखनऊ के 11 मैचों में 10 पॉइंट्स हैं और उसके 3 मैच बचे हैं। वहीं, प्लेऑफ से बाहर हो चुकी हैदराबाद के 11 मैचों में 3 जीत के साथ 6 पॉइंट्स हैं।

मैच डिटेल्स, 61वां मैच LSG Vs SRH तारीख- 18 मई स्टेडियम- इकाना स्टेडियम, लखनऊ टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट- 7:30 PM

लखनऊ के खिलाफ हैदराबाद सिर्फ एक मैच जीती

हैदराबाद IPL में अब तक लखनऊ को सिर्फ एक बार रहा सकी है। हैदराबाद और लखनऊ के बीच लीग में अब तक 5 मुकाबले खेले गए। 4 मैच लखनऊ ने जीते और 1 में हैदराबाद को जीत मिली। इकाना स्टेडियम में एक मैच खेला गया। इसे लखनऊ ने 5 विकेट से जीता था।

शार्दूल LSG के टॉप विकेट टेकर

विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन ने लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक 11 मैचों में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं, शार्दूल ठाकुर ने टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं। शार्दूल ने 9 मुकाबलों में 12 विकेट लिए हैं।

SRH की बल्लेबाजी फेल

SRH के पास ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की आक्रामक सलामी जोड़ी है, लेकिन शुरूआती मैचों को छोड़ दिया जाए तो इस जोड़ी ने निराश ही किया है। ऐसे ही ईशान किशन का भी प्रदर्शन रहा। ईशान ने पहले मैच में शतक लगाया, उसके बाद उनक बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं आई। अभिषेक टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने इस सीजन 11 मैचों में 314 रन बनाए हैं। हर्षल पटेल टीम के टॉप बॉलर हैं।

पिच रिपोर्ट इकाना की पिच पर IPL में स्पिनर्स ही हावी रहे। यहां अब तक कुल 19 IPL मैच खेले गए। 8 मैच में पहले बैटिंग और 10 में चेज करने वाली टीमों को जीत मिली। एक मैच बेनतीजा भी रहा। ग्राउंड का हाईएस्ट टीम स्कोर 235/6 है, जो कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले साल लखनऊ के खिलाफ बनाया था।

वेदर कंडीशन लखनऊ में सोमवार को काफी तेज धूप और काफी गर्मी रहेगी, हवा भी तेज रहेगी। हवा की रफ्तार 19 किमी प्रति घंटा रहेगी। मैच वाले दिन यहां का तापमान 29 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

पॉसिबल प्लेइंग-12 लखनऊ सुपर जाइंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव।

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, कामिंडू मेंडिस, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी।

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -