6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कार्लोस अल्कराज रविवार को इटालियन ओपन के फाइनल में जैनिक सिनर को 7-6 (7/5), 6-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। उनका यह इस सीजन का तीसरा खिताब है। इसके साथ ही वह वर्ल्ड रैंकिंग में सिनर के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। मोंटे कार्लो में जीत के बाद अल्कराज का यह इस साल का दूसरा मास्टर्स 1000 खिताब है।
अल्कराज का यह इस साल का दूसरा मास्टर्स 1000 खिताब है।
सिनर के 26 मैचों की जीत का सिलसिला टूटा सिनर की 26 मैचों की लगातार जीत का सिलसिला टूट गया, जिन्हें पिछली बार भी अल्कराज ने ही चाइना ओपन के फाइनल में हराया था। 2024 की शुरुआत से सिनर को टूर फाइनल में हराने वाले अल्कराज एकमात्र खिलाड़ी हैं।
इटालियन ओपन से पहले जैनिक सिनर को अल्काराज ने ही 2024 के शुरुआत में हराया था।
जैस्मीन पाओलिनी ने सिंगल्स और डबल्स जीतने वाली खिलाड़ी बनीं जैस्मीन पाओलिनी ने मोनिका सेलेस के बाद पहली बार इटालियन ओपन में सिंगल्स और डबल्स दोनों का खिताब जीते। उन्होंने सारा एरानी के साथ मिलकर युगल का खिताब जीता और सिंगल्स में कोको गॉफ को हराकर 1985 के बाद रोम में सिगल्स खिताब जीतने वाली पहली इटालियन महिला खिलाड़ी बनीं। _________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
IPL का गणित गुजरात की जीत से प्लेऑफ में पहुंचीं RCB, PBKS:आज हारी तो बाहर होगी लखनऊ; सुदर्शन बने टॉप रन स्कोरर
IPL में लीग स्टेज के 60 मैच खत्म हो चुके हैं, 10 मुकाबले बचे हैं और 3 टीमों ने प्लेऑफ में जगह बना ली है। रविवार को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस ने अपने-अपने मुकाबले जीते। इससे दोनों टीमों के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी प्लेऑफ में पहुंच गई। पूरी खबर