Friday, July 4, 2025

India may withdraw from Asia Cup | एशिया कप से हट सकता है भारत: सितंबर में होना है टूर्नामेंट; इमर्जिंग वुमन एशिया कप में भी नहीं खेलेगा

- Advertisement -


2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यह फोटो 2025 चैंपियसं ट्रॉफी में दुबई में भारत-पाक के बीच खेले गए मैच का है। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया था।

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव का असर अब क्रिकेट के मैदान पर भी दिखने लगा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप 2025 से हटने का मन बना लिया है।

यह फैसला एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी की नियुक्ति के बाद लिया गया है, जो पाकिस्तान के मंत्री भी हैं।

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक BCCI के एक सूत्र ने बताया है कि भारतीय टीम ऐसे टूर्नामेंट में नहीं खेल सकती, जिसका आयोजन एक पाकिस्तानी मंत्री की अध्यक्षता वाली संस्था कर रही हो। यह देश की भावनाओं का मामला है। हमने ACC को अपने फैसले से अवगत करा दिया है और भारत सरकार के संपर्क में हैं।

2023 में वनडे फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में भारत-पाक कोलंबो में लीग मुकाबले में भिड़ी थी। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से हराया था।

2025 एशिया कप भारत में होना है 2025 में मेन्स का एशिया कप सितंबर में भारत में होना है, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच की संभावना लगभग समाप्त हो चुकी है। भारत-पाक मैच आर्थिक रूप से काफी महत्वपूर्ण होता है।

हालांकि, श्रीलंका, बांग्लोदश और अफगानिस्तान के मैचों से भी राजस्व प्राप्त होता है। पर टूर्नामेंट का आकर्षण भारत-पाक मुकाबला ही होता है। भारत के नहीं खेलने और इसका आयोजन नहीं करने से एशिया क्रिकेट काउंसिल को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।

एशिया क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष वर्तमान में मोहसिन नकवी हैं। जो PCB के भी अध्यक्ष हैं और पाकिस्तान सरकार में मंत्री भी हैं।

इमर्जिंग वुमन एशिया कप से हटने की दे दी गई है जानकारी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अगले महीने श्रीलंका में होने वाले इमर्जिंग वुमन एशिया कप से हटने की जानकारी BCCI ने मौखिक रूप से दे दी है।

2023 में हाईब्रिड मॉडल पर खेला गया था एशिया कप 2023 में एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई थी। भारतीय टीम ने पाकिस्तान में जाकर खेलने से मना कर दिया था, जिसके बाद हाईब्रिड मॉडल पर खेला गया था।

इसके तहत भारत के मैच श्रीलंका में करवाए गए थे। फाइनल में श्रीलंका में खेला गया था। पाकिस्तान की टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी। भारत ने 10 विकेट से श्रीलंका को फाइनल में हरया था।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी हाईब्रिड मॉडल पर खेला गया था

इस साल फरवरी में हुए चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए भी भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं गई थी। टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल पर खेला गया था। भारत के मैच दुबई में खेले गए थे।

भारतीय टीम ने दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा कर खिताब अपने नाम किया था।

2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत आई थी पाकिस्तानी टीम 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत आई थी पाकिस्तान टीम पाकिस्तान की टीम पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आई थी। तब इंडिया और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में 14 अक्टूबर को मुकाबला खेला गया था।

इस मैच को भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीता था। कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने फिफ्टी जमाई थी। जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। उन्होंने 19 रन देकर 2 विकेट लिए थे।

2023 वनडे वर्ल्ड कप में भारत-पाक टीम अहमदाबाद में भिड़ी थीं। इस मैच को भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीता था

2008 में आखिरी बार पाकिस्तान गई थी टीम इंडिया टीम इंडिया ने 2008 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था। 3 टेस्ट मैचों की उस सीरीज को भारतीय टीम ने 1-0 से जीता था। इस सीरीज के 2 मैच ड्रॉ रहे थे।

2013 में द्विपक्षीय सीरीज खेलने भारत आया था पाकिस्तान पाकिस्तान ने 2012-13 में भारत का आखिरी दौरा किया था। उस दौरे में 3 वनडे और 2 टी-20 मैचों की बाइलैटरल सीरीज खेली गई थी। वनडे सीरीज को पाकिस्तान ने 2-1 से जीता था, जबकि टी-20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही थी। मुंबई में आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान नहीं जा रहा भारत भारतीय टीम ने 2007-08 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। 2008 में मुंबई पर आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से मना कर दिया।

तब से दोनों टीमें ICC और ACC के टूर्नामेंट में ही खेलती हैं। 2013 के बाद से दोनों टीमें 13 वनडे और 8 टी-20 मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेल चुकी हैं। पाकिस्तान में 2009 के दौरान श्रीलंका टीम पर भी आतंकी हमला हो चुका है।

_____________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

IPL का गणित गुजरात की जीत से प्लेऑफ में पहुंचीं RCB, PBKS:आज हारी तो बाहर होगी लखनऊ; सुदर्शन बने टॉप रन स्कोरर

IPL में लीग स्टेज के 60 मैच खत्म हो चुके हैं, 10 मुकाबले बचे हैं और 3 टीमों ने प्लेऑफ में जगह बना ली है। रविवार को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस ने अपने-अपने मुकाबले जीते। इससे दोनों टीमों के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी प्लेऑफ में पहुंच गई। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -