Friday, July 4, 2025

चरम पर पहुंची गर्मी, इन 6 बातों का रखें ख्‍याल वरना बम की तरह फटेगा AC; कोई नहीं बच पाएगा – news18 hindi

- Advertisement -


AC tips and tricks for summer: गर्मी के मौसम में, एयर कंडीशनर लगभग हर जगह इस्तेमाल होने लगे हैं – चाहे वह घर हो, दफ्तर हो या दुकान. स्‍कूल और कॉलेजों में भी अब एसी लगे होते हैं. कई इलाकों में गर्मी इतनी असहनीय हो गई है कि तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से भी ज्‍यादा हो गया है. इस भीषण गर्मी से निपटने का सबसे कारगर तरीका एयर कंडीशनिंग का इस्तेमाल है. एसी से निकलने वाली ठंडी हवा राहत देती है, लेकिन अगर इसका सही तरीके से इस्तेमाल न किया जाए तो यह दुर्घटना का कारण भी बन सकती है. एसी यूनिट के फटने की अक्सर खबरें आती रहती हैं, खास तौर पर साल के इस समय में और इसका मुख्य कारण अक्सर गलत इस्तेमाल होता है.

इसल‍िए आज हम आपको उन छोटी-छोटी चीजों के बारे में बता रहे हैं, ज‍िनका ध्यान रखकर आप और आपके अपने घर में AC के साथ सुरक्ष‍ित रह सकते हैं.

1. फिल्टर की सफाई :
अगर AC का इस्‍तेमाल शुरू कर चुके हैं तो उसके फिल्टर को नियमित रूप से साफ जरूर करें. अगर आप खुद नहीं कर पा रहे हैं तो एसी मैकेन‍िक को बुलाएं और उसे साफ कराने के बाद ही एसी का इस्‍तेमाल करें. क्‍योंक‍ि गंदे फिल्टर के कारण AC की कूलिंग कम हो जाती है और यह ओवरहीट हो सकता है. ओवरहीट‍िंंग के कारण एसी का कंप्रेशर फट सकता है. इसल‍िए एसी का फ‍िल्‍टर समय-समय पर जरूर साफ कराएं.

2. सही तापमान सेटिंग:
आपको ये बात समझनी होगी क‍ि कमरे को श‍िमला जैसा बनाने से अच्‍छी बात ये होगी क‍ि कमरे को इतना ठंडा बनाने पर जोर द‍िया जाए क‍ि गर्मी न लगे. AC का टेम्‍परेचर 24-26 डिग्री सेल्सियस पर सेट करें. 24 ड‍िग्री से कम न रखें. दरअसल 24 से 26 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस के बीच तापमान रखने से न केवल बिजली की बचत होगी, बल्कि AC पर भी ज्यादा दबाव नहीं पड़ेगा. AC पर दबाव न होने से उसके फटने की आशंका भी कम हो जाती है.

3. सर्विसिंग:
इस चरम पर पहुंची गर्मी में आप रात के साथ-साथ द‍िन में भी AC जरूर चलाते होंगे. ऐसे में ये जरूरी है क‍ि AC की समय-समय पर सर्विसिंग कराई जाए. इससे ये सुनिश्चित होगा कि AC सही तरीके से काम कर रहा है और किसी भी तरह की तकनीकी खराबी नहीं है. तकनीकी खराबी आने के कारण भी कई बार AC में आग लग जाती है.

4.  वेंटिलेशन:
AC चलाने के साथ ही कमरे में उचित वेंटिलेशन भी रखें. वैसे ये बात ठीक है क‍ि ज्‍यादा खुला रखने से कमरा ठंडा नहीं हो पाता है, लेक‍िन इतना भी कमरा पैक न करें क‍ि दम घुटने लगे. AC के साथ-साथ पंखा भी चलाएं ताकि ठंडी हवा पूरे कमरे में फैल सके. इससे AC पर कम दबाव आएगा और कमरा जल्‍दी ठंडा भी होगा.

5. सीधे धूप से बचाएं:
अगर आपका AC सनफेस‍िंंग है, यानी क‍ि उस पर धूप आती है तो AC को ठंडा करने में ज्यादा समय लगता है. धूप की गर्मी के कारण AC ओवरहीट भी हो सकता है, ज‍िससे इसमें आग लग सकती है.

6. ओवरलोडिंग से बचें:
AC को ओवरलोड न करें. अगर कमरे में ज्यादा लोग हैं, तो AC पर ज्यादा दबाव पड़ेगा और यह खराब हो सकता है. इन बातों का ध्यान रखकर आप अपने AC को सुरक्षित और लंबे समय तक चलने वाला बना सकते हैं.



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -