Friday, July 4, 2025

Pakistan Vs India; Portugal Embassy Protest | Operation Sindoor | पुर्तगाल में भारतीय दूतावास के बाहर पाकिस्तानियों का हंगामा: जवाब में एंबेसी ने ऑपरेशन सिंदूर का बैनर लगाया; लिखा- यह अभी खत्म नहीं हुआ

- Advertisement -


लिस्बन12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दूतावास की छत पर ऑपरेशन सिंदूर के बैनर के साथ भारतीय अधिकारी भी मौजूद थे।

पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में रविवार को पाकिस्तानियों ने भारतीय दूतावास के सामने हंगामा किया। इसका जवाब देते हुए भारतीय अधिकारियों ने दूतावास के बाहर ऑपरेशन सिंदूर का बैनर लगा दिया। इस पर लिखा था- ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है।

दूतावास ने X पर पोस्ट करते हुए बैनर की तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही लिखा है कि पाकिस्तानियों के कायरतापूर्ण विरोध प्रदर्शन का जवाब ऑपरेशन सिंदूर के बैनर के साथ दिया गया। हम दूतावास की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पुर्तगाल सरकार और उसके पुलिस अधिकारियों को धन्यवाद देते हैं।

इन तस्वीरों में भारतीय अधिकारी भी बैनर के साथ नजर आए। भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में 6-7 मई की रात पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। इस दौरान भारत ने 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था।

बैनर पर लिखा- ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ।

बॉर्डर पार किए बिना भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी कैंप्स नष्ट किए

पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में हमला किया था।

इस दौरान भारत ने अपने एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम की बदौलत बॉर्डर पार किए बिना पाकिस्तान के भीतर जाकर नौ आतंकवादी कैंपों को नष्ट कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान ने भी हमला किया, लेकिन भारत की मल्टी लेयर्ड एयर डिफेंस सिस्टम ने लगभग हर पाकिस्तानी मिसाइल और ड्रोन को बेअसर कर दिया।

भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान रूस की एस-400, बराक-8 मीडियम रेंज SAM सिस्टम और स्वदेशी आकाशतीर सिस्टम को तैनात किया था। इसके अलावा पिकोरा, OSA-AK और LLAD गन (लो-लेवल एयर डिफेंस गन) के जरिए भी पाकिस्तान के मिसाइल और ड्रोन हमले नाकाम किए।

दुनिया के कई देशों में भारत भेज रहा डेलिगेशन

केंद्र सरकार ने 59 सदस्यों वाले 7 डेलिगेशन (ग्रुप) की घोषणा की है। इसमें 51 नेता और 8 राजदूत हैं। NDA के 31 और 20 दूसरे दलों के हैं, जिसमें 3 कांग्रेस नेता भी हैं।

ये डेलिगेशन दुनिया के बड़े देशों, खासकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के सदस्य देशों का दौरा करेगा। वहां ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर भारत का रुख रखेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विदेश सचिव मिसरी दो फेज में इन डेलिगेशन को ब्रीफ करेंगे।

ग्रुप 1 की कमान भाजपा सांसद बैजयंत पांडा, ग्रुप 2 की जिम्मेदारी भाजपा के रविशंकर प्रसाद, ग्रुप 3 JDU के संजय कुमार झा, ग्रुप 4 शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे, ग्रुप 5 शशि थरूर, ग्रुप 6 डीएमके सांसद कनिमोझी और ग्रुप 7 की जिम्मेदारी NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले के हाथ है।

बिलावल भुट्टो ग्लोबल लेवल पर पाकिस्तान का पक्ष रखेंगे

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भारत के साथ हालिया तनाव को लेकर ग्लोबल लेवल पर पाकिस्तान का पक्ष रखेंगे। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी।

बिलावल ने X पर बताया कि प्रधानमंत्री ने उनसे संपर्क किया और अपील की कि वो इंटरनेशनल लेवल पर शांति के लिए पाकिस्तान का पक्ष रखने वाले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करें।

बिलावल ने कहा कि यह जिम्मेदारी मिलने पर वो सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

पहलगाम हमले के बाद पाक राजदूत ने धमकाया था

ब्रिटेन में दूतावास से गला काटने का इशारा करता पाकिस्तानी अधिकारी।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ब्रिटेन में पाकिस्तानी हाई कमीशन के बाहर भारतीयों ने प्रदर्शन किया था। इस दौरान एक सीनियर पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी ने धमकाने की कोशिश की।

इस अधिकारी ने हाथ से गला रेतने का एक्शन किया और फिर मुस्करा दिया।

इतना ही नहीं, इस अधिकारी ने अपने हाथों में भारतीय एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान का पोस्टर पकड़ा हुआ था, जिन्हें फरवरी 2019 में पाकिस्तानी सेना ने बंदी बना लिया था। इस पोस्टर पर लिखा था- चाय इज फैन्टास्टिक। यानी चाय कमाल की है।

———————————

पाकिस्तान से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें….

PAK आर्मी बोली- भारत के आगे नहीं झुकेंगे:न वे अमेरिका हैं और न हम अफगानिस्तान; डिप्टी PM इशाक डार चीन रवाना

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान, कभी भी भारत के आगे नहीं झुकेगा। उन्होंने कहा कि भारत, अमेरिका या इजराइल नहीं है और पाकिस्तान, अफगानिस्तान या फिलिस्तीन नहीं है। पूरी खबर यहां पढ़ें….

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -