Thursday, July 3, 2025

Angelo Mathews Test Retirement Update | Sri Lanka Cricketer Records | श्रीलंकाई ऑलराउंडर मैथ्यूज ने टेस्ट से संन्यास लिया: व्हाइट-बॉल क्रिकेट में खेलते रहेंगे; 2009 में डेब्यू किया था, 8 हजार से ज्यादा रन बनाए

- Advertisement -


स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

श्रीलंकाई ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर संन्यास का ऐलान किया। मैथ्यूज ने लिखा- ‘जून में बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मेरे करियर का आखिरी टेस्ट होगा, जो 17 से 21 जून तक गॉल में खेला जाएगा। अगर मेरे देश को मेरी जरूरत होगी तो मैं व्हाइट-बॉल चयन के लिए उपलब्ध रहूंगा।’ मैथ्यूज को लगभग एक साल से श्रीलंका की व्हाइट-बॉल टीम में नहीं चुना गया है।

37 साल के मैथ्यूज ने 2009 में टेस्ट में डेब्यू किया था और 118 टेस्ट खेले हैं। लगभग 16 साल लंबे अपने टेस्ट करियर में मैथ्यूज ने न केवल बल्ले से, बल्कि अपनी कप्तानी भी अच्छी प्रदर्शन किया है।

मैथ्यूज ने 2009 में टेस्ट में डेब्यू किया था।

मैंने क्रिकेट को अपना सब कुछ दिया- मैथ्यूज मैथ्यूज ने एक्स पर लिखा, ‘अब समय आ गया है कि मैं क्रिकेट का सबसे पसंदीदा खिलाड़ी, इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहूं। पिछले 17 साल से श्रीलंका के लिए क्रिकेट खेलना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान और गौरव की बात रही है। जब कोई खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहनता है, तो जो देश और सेवा की भावना रखता है, उसकी तुलना किसी चीज से नहीं की जा सकती। मैंने क्रिकेट को अपना सब कुछ दिया है और बदले में क्रिकेट ने भी मुझे बहुत कुछ दिया, मुझे वो इंसान बनाया जो मैं आज हूं।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं उन हजारों श्रीलंकाई क्रिकेट फैंस का दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं जो मेरे करियर के उतार-चढ़ाव में हमेशा मेरे साथ बने रहे। साथ ही मैं श्रीलंका क्रिकेट और सभी कोचों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। एक चैप्टर खत्म हो रहा है, लेकिन खेल के प्रति मेरा प्यार हमेशा के लिए बना रहेगा।’

16 टेस्ट शतक लगाए एंजेलो मैथ्यूज ने जुलाई 2009 में पाकिस्तान के खिलाफ गॉल में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। 37 साल के मैथ्यूज ने अब तक 118 टेस्ट मैचों में 44.62 की औसत से 8167 रन बनाए हैं, जिसमें 16 शतक और 45 अर्धशतक शामिल रहे। टेस्ट मैचों में मैथ्यूज ने 33 विकेट भी लिए।

34 मैचों में कप्तानी की मैथ्यूज ने 34 टेस्ट मैचों में श्रीलंका की कप्तानी की, जिसमें उन्होंने 13 मैचों में टीम को जीत दिलाई। 15 मुकाबलों में श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा। 6 टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटे।

———————————————————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

प्लेऑफ से पहले RCB के लिए अच्छी खबर:वापसी कर सकते हैं हेजलवुड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड प्लेऑफ मैचों में वापसी कर सकते हैं। उन्होंने कंधे की चोट से उबरने के बाद WTC फाइनल की तैयारी कर रही ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ ब्रिस्बेन में ट्रेनिंग शुरू कर दी है। उनकी चोट में धीरे-धीरे सुधार दिख रहा है। इस सीजन में हेजलवुड का प्रदर्शन शानदार रहा है, जहां उन्होंने दस मैचों में 17.27 की औसत से 18 विकेट लिए हैं। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -