Thursday, July 3, 2025

ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तानियों से बात करने के लिए इन दो ऐप्स को चुना, एक तो आप भी चलाते हैं रोजाना – news18 hindi

- Advertisement -


नई दिल्ली:  3.7 लाख से ज्‍यादा सब्सक्राइबर वाली मशहूर भारतीय यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाक‍िस्‍तान के ल‍िए जासूसी करने के आरोप में ह‍िसार पुल‍िस ग‍िरफ्तार क‍िया है. ज्‍योत‍ि पर आरोप है क‍ि उसने भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की गुप्त जानकारी लीक करने के लिए एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप्स का इस्तेमाल किया. सूत्रों के अनुसार, ‘ट्रैवल विद जेओ’ चैनल से मशहूर होने वाली ज्योति ने वॉट्सएप, टेलीग्राम और अन्य सुरक्षित मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करके संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेजी.

ज्योति मल्होत्रा को हाल ही में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार किया है. जांच में पता चला है कि उसने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और जानकारियां पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को भेजी हैं. सूत्रों का कहना है कि ज्योति ने इन ऐप्स का इस्तेमाल इसलिए किया ताकि उसकी गतिविधियों का पता न चल सके. एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप्स के जरिए भेजे गए संदेशों को ट्रैक करना मुश्किल होता है, जिससे उसकी जासूसी गतिविधियों का खुलासा नहीं हो पाया.

AI का इस्‍तेमाल कर गेम को और एडिक्टिव बना रहा Candy Crush? बार-बार लौट आते हैं गेमर्स, नहीं रोक पाते खुद को

चल रही जांच
भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि ज्योति ने और कौन-कौन सी जानकारियां लीक की हैं. इस घटना ने देश की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और यह दिखाता है कि कैसे तकनीक का दुरुपयोग करके गुप्त जानकारी लीक की जा सकती है.

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार
पुलिस ने खुलासा किया है कि ज्योति ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों से संपर्क बनाए रखने के लिए वॉट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसी लोकप्रिय मोबाइल ऐप्स का इस्तेमाल किया. आरोप है कि उसने रणनीतिक जानकारी शेयर की और उसके अंतरराष्ट्रीय यात्रा और कोडेड चैट्स के कारण वह पुलिस की नजर में थी. इस मामले में छह अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.

Samsung ने भारत में शुरू क‍िया Galaxy S25 Edge का प्रोडक्‍शन; ‘मेड इन इंडिया’ को बढ़ावा

‘डेनिश’ का रहस्य: वह कौन है, और ज्योति का उससे क्या संबंध है?
इस मामले में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति अहसान-उर-रहीम है, जिसे डेनिश के नाम से भी जाना जाता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ज्योति ने 2023 में पाकिस्तान यात्रा के दौरान डेनिश से मुलाकात की थी. उनकी दोस्ती सीमाओं से परे थी और दोनों ने साथ में इंडोनेशिया की यात्रा भी की थी. कहा जा रहा है कि डेनिश ने ज्योति को आईएसआई एजेंट्स से मिलवाया था.

सोशल मीडिया पर प्रोपेगैंडा का शक
अधिकारियों का मानना है कि ज्योति ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल पाकिस्तान समर्थक विचारधाराओं को बढ़ावा देने के लिए किया हो सकता है. इंडियन गर्ल इन पाकिस्तान जैसे शीर्षक और पाकिस्तानी मेहमाननवाजी की तारीफ करने वाले वीडियो अब जांच के दायरे में हैं, क्योंकि इन्हें सॉफ्ट प्रोपेगैंडा के रूप में देखा जा रहा है.

दूतावास संबंध और वीआईपी इवेंट्स
एक चौंकाने वाले खुलासे में, ज्योति ने reportedly दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन के एक वीआईपी इफ्तार इवेंट में हिस्सा लिया. इस निमंत्रण और उनके दूतावास संबंधों की जासूसी उद्देश्यों के लिए गहराई से जांच की जा रही है.

जांच जारी और राष्ट्रीय सुरक्षा अलर्ट
जांच अभी खत्म नहीं हुई है. अधिकारी ज्योति के उपकरणों, वित्तीय रिकॉर्ड और अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों का विश्लेषण कर रहे हैं. डीएसपी कमलजीत सिंह ने पुष्टि की कि ज्योति ने पाकिस्तान दौरे के दौरान गुप्त संचार के लिए एन्क्रिप्टेड ऐप्स का उपयोग करने की बात कबूल की है.



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -