स्पोर्ट्स डेस्क8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय जेवलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा आज पोलैंड के चोरजो में होने वाले जानूस कुसोसिन्स्की मेमोरियल मीट 2025 में हिस्सा लेंगे। उन्होंने पिछले सप्ताह शुक्रवार को दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर का थ्रो किया था, जो यह पहली बार था। हालांकि, नीरज लीग में दूसरे स्थान पर रहे थे।
जर्मनी के जूलियन वेबर 91.06 मीटर के थ्रो के साथ पहले और ग्रेनेडा के पीटर्स एंडरसन 85.64 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे। वेबर ने अपने आखिरी प्रयास में 91.06 मीटर स्कोर किया।
90 मी प्लस स्कोर करने वाले तीसरे एशियाई एथलीट नीरज चोपड़ा जेवलिन थ्रो में 90 मीटर से ज्यादा स्कोर करने वाले एशिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इतना ही नहीं, वे ऐसा करने वाले दुनिया के 25वें जेवलिन थ्रोअर बने हैं। नीरज से पहले पाकिस्तान के अरशद नदीम ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में 92.97 मीटर भाला फेंका था, जबकि चीनी ताइपे के चाओ-त्सुन चेंग ने एशियन चैंपियनशिप 2017 में 91.36 मीटर का स्कोर किया था।
नीरज चोपड़ा के बेस्ट-5 थ्रो
क्या है जानूस कुसोसिन्स्की मेमोरियल मीट? 1954 में शुरू हुई चोरजो मीट का नाम एक मशहूर पोलिश एथलीट जानूस कुसोसिन्स्की के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने लॉस एंजिल्स 1932 ओलंपिक में 10,000 मीटर में गोल्ड मेडल जीता था।
इस मीट का यह 71वां एडिशन है। जानूस कुसोसिन्स्की मेमोरियल यूरोप की सबसे लंबे समय तक चलने वाली एनुअल एथलेटिक्स मीट में से एक है और इसे वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर में सिल्वर-लेवल मीट का दर्जा दिया गया है।
कब और कहां देख सकेंगे? जानूस कुसोसिन्स्की मेमोरियल 2025 में नीरज चोपड़ा के जेवलीन थ्रो इवेंट को sport.tbp.pol वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देखा जा सकेगा। इस इवेंट का भारत में किसी भी टीवी चैनल पर सीधा प्रसारण नहीं किया जाएगा। नीरज का इवेंट भारतीय समयानुसार (IST) रात 9:45 बजे से शुरू होगा।