Saturday, June 28, 2025

ChatGPT Outage: भारत और अमेरिका में ChatGPT ठप्‍प: हजारों यूजर्स ने की शिकायत

- Advertisement -


नई द‍िल्‍ली. OpenAI का लोकप्रिय AI टूल ChatGPT, जिसने दुनियाभर में जबरदस्त लोकप्रियता और ट्रैफिक हासिल किया है, मंगलवार (10 जून, 2025) को एक बड़ी सेवा बाधा का सामना कर रहा है. इस समस्या के कारण भारत और अमेरिका (US) के कई यूजर्स प्लेटफॉर्म का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. ये प्रोबलम दोपहर 2:45 बजे IST के बाद शुरू हुई और तेजी से बढ़ी, जिससे Downdetector जैसी प्लेटफार्मों पर शिकायतों की बाढ़ आ गई.

अधिकांश उपयोगकर्ता Chatbot के मेन फीचर्स से प्रभावित हैं. भारत में, आर्ट‍िकल लिखे जाने तक 600 से अधिक यूजर्स ने इस समस्या की रिपोर्ट की है. 82 प्रतिशत लोगों को ChatGPT के मुख्य फंक्शन्स का उपयोग करने में समस्या आई. 14 प्रतिशत को मोबाइल ऐप में परेशानी हुई, जबक‍ि 4 प्रतिशत को API इंटीग्रेशन में दिक्कतें आईं. वहीं, अमेरिका में, 2:49 PM IST तक 900 से अधिक रिपोर्ट्स सामने आईं, जिनमें 93 प्रतिशत लोग ChatGPT के मेन फीचर्स में समस्या का सामना कर रहे हैं, 6 प्रतिशत ऐप एरर्स की रिपोर्ट कर रहे हैं. 1 प्रतिशत को लॉगिन में दिक्कत हो रही है.

OpenAI ने सेवाओं में व्यवधान की पुष्टि की
OpenAI के आधिकारिक स्टेटस पेज के अनुसार, ChatGPT, Sora और APIs सहित कई सेवाएं वर्तमान में उच्च लेटेंसी और एरर रेट्स का सामना कर रही हैं. कंपनी ने कंफर्म क‍िया क‍ि वे इस समस्या की सक्रियता से जांच कर रहे हैं, लेकिन समस्या के पूर्ण समाधान के लिए कोई समयसीमा शेयर नहीं की गई है.

सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
जैसा कि उम्मीद थी, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स की शिकायतें और मजाकों की बाढ़ आ गई. एक X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) यूजर ने मजाकिया अंदाज में अपनी भावनाओं को बयां किया. यहां कुछ X पोस्ट्स हैं जो यूजर्स ने किए:





Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -