Friday, July 4, 2025

D Gukesh Vs Magnus Carlsen; Grand Chess Tour 2025 | Zagreb | वर्ल्ड चैंपियन गुकेश ने नंबर वन कार्लसन को फिर हराया: एक महीने में लगातार दूसरी जीत; ग्रैंड चेस टूर्नामेंट के छठे राउंड में दी मात

- Advertisement -


3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टूर्नामेंट में कालर्सन के साथ गुकेश को दो और मुकाबले खेलने हैं।

मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन डी. गुकेश ने गुरुवार को क्रोएशिया के जाग्रेब में चल रहे ग्रैंड चेस टूर्नामेंट के छठे राउंड में नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन को हराया। गुकेश पहले दिन कालर्सन के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर थे। अब वर्ल्ड नंबर 1 को हराकर 10 अंकों के साथ बढ़त पर आ गए हैं।

यह गुकेश की कार्लसन पर लगातार दूसरी जीत है। पिछले महीने उन्होंने कार्लसन को नॉर्वे शतरंज में हराया था।

गुकेश पहले दिन कालर्सन के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर थे।

टूर्नामेंट में पहला मुकाबला हार गए थे गुकेश गुकेश को टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पोलैंड के डूडा ने 59 चालों में मात दी थी। इसके बाद गुकेश ने वापसी की। उन्होंने फ्रांस के अलीरेजा फिरोजा और हमवतन प्रज्ञानंद को हराया। टूर्नामेंट के चौथे और पांचवें राउंड में गुकेश ने उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव और अमेरिका के फेबियानो करूआना को हराया था, जिसके बाद उनका मुकाबला कार्लसन से हुआ।

कार्लसन ने गुकेश को कमजोर कहा था मुकाबले से पहले वर्ल्ड नंबर कार्लसन ने भारतीय खिलाड़ी को कमजोर कहा था। उन्होंने कहा था, ‘मुझे लगता है कि गुकेश पिछली बार यहां काफी अच्छा खेले, लेकिन यह साबित होना बाकी है कि वे इस फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। हमारे पास बहुत ही मजबूत फील्ड है।

गुकेश ने ऐसा कुछ नहीं किया है जिससे यह पता चले कि वह ऐसे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने जा रहा है। मुझे उम्मीद है कि वह बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। लेकिन इस टूर्नामेंट में उसके साथ खेलते हुए, मैं इसे इस तरह से देखूंगा जैसे कि मैं संभवतः सबसे कमजोर खिलाड़ियों में से एक के साथ खेल रहा हूं।’

गुरुवार का यह मैच रैपिड फॉर्मेट में खेला गया, जबकि आने वाले दो मुकाबले ब्लिट्ज फॉर्मेट में होंगे।

कार्लसन के साथ 9 साल के आरित ने ड्रॉ खेला 25 जून को 9 साल के आरित कपिल ने वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन के साथ ड्रॉ खेला था। दिल्ली के रहने वाले आरित ने ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट ‘अर्ली टाइटल्ड ट्यूसडे’ में कालर्सन को ड्रॉ पर रोक दिया। आरित इस मुकाबले में पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन पर भारी पड़ते नजर आ रहे थे, उन्हें पूरी तरह हार की स्थिति में पहुंचा दिया था।

हालांकि, मैच के आखिरी पलों में आरित के पास समय बहुत कम बचा था। सिर्फ कुछ सेकंड बचे होने के कारण वे अपनी बढ़त को जीत में नहीं बदल सके और मुकाबला ड्रॉ हो गया।

आरित कपिल किसी ग्रैंड मास्टर को सबसे कम उम्र में हराने वाले भारतीय चेस खिलाड़ी भी हैं।

नॉर्वे चेस टूर्नामेंट में गुकेश से हारने के बाद कालर्सन ने बोर्ड पर मुक्का मारा था। पिछले महीने 2 जून को नॉर्वे चेस टूर्नामेंट के छठे राउंड में गुकेश ने वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन को हराया था। गुकेश की क्लासिकल चेस में कार्लसन के खिलाफ पहली जीत थी। हारने के बाद कार्लसन ने बोर्ड पर मुक्का मार था।

गुकेश से हारने के बाद वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन ने बोर्ड पर मुक्का मारा।

___________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

269 रन बनाने पर शुभमन को मिला स्टैंडिंग ओवैशन: जडेजा का सोर्ड सेलिब्रेशन, इंग्लैंड ने लगातार 2 विकेट गंवाए; मोमेंट्स

बर्मिंघम टेस्ट में भारत ने 587 रन बनाने के बाद इंग्लैंड के 3 विकेट गिरा दिए। टीम इंडिया 510 रन से आगे हैं। दूसरे दिन रवींद्र जडेजा ने फिफ्टी लगाने के बाद बैट को तलवार की तरह लहराकर सेलिब्रेशन किया। डबल सेंचुरी लगाने के बाद शुभमन गिल के लिए दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाईं। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -