Saturday, June 28, 2025

Breaking News Live Updates; Manmohan Singh Death| Delhi Mumbai Bhopal | भास्कर अपडेट्स: जम्मू-कश्मीर में लगे भूकंप के झटके, 4.0 रही तीव्रता

- Advertisement -


9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला जिले में शुक्रवार रात करीब 9 बजकर 6 मिनट पर भूकंप के झटके लगे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 रही। भूकंप के झटके श्रीनगर समेत कश्मीर के कई हिस्सों में महसूस किए गए। इसका केंद्र उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला में जमीन में 10 किलोमीटर की गहराई पर था। हालांकि, भूकंप के कारण किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

आज की बाकी बड़ी खबरें…

दिल्ली यूनिवर्सिटी के ग्वायर हॉल की कैंटीन में आग लगी, किसी को चोट नहीं आई

दिल्ली यूनिवर्सिटी के मेन कैंपस ते ग्वायर हॉल की कैंटीन में शुक्रवार को आग लग गई। जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाई। अधिकारियों के मुताबिक घटना में किसी को चोट नहीं आई है। आग बुझा ली गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

दिल्ली की हवा में सुधार, CAQM ने GRAP के तीसरे चरण की पाबंदियां वापस लीं

दिल्ली की हवा में सुधार के बाद शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे चरण की पाबंदियां वापस ले ली गईं। एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (CAQM) ने इनमें कमी की है। हालांकि, GRAP- 1 और GRAP- 2 के प्रतिबंध लागू रहेंगे।

जर्मनी के राष्ट्रपति ने संसद भंग किया, 23 फरवरी को देश में चुनाव होंगे

जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर ने शुक्रवार संसद को भंग कर दिया। जर्मन चांसलर रहे ओलाफ शोल्ज 16 दिसंबर को संसद में अविश्वास प्रस्ताव हार गए थे। ओलाफ शोल्ज के हार की वजह से राष्ट्रपति स्टीनमीयर ने देश में दोबारा चुनाव कराने का फैसला किया है। जर्मनी में अब 23 फरवरी को आम चुनाव होंगे। यह चुनाव 7 महीने पहले होगा।

अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान 733 में से 394 सदस्यों ने चांसलर ओलाफ के खिलाफ वोट किया था। वहीं, 207 सदस्यों ने वोट दिया। नियम के मुताबिक बहुमत के लिए 367 सांसदों का समर्थन जरूरी होता है।

एयर इंडिया पायलट सुसाइड केस- मुंबई की कोर्ट ने प्रेमी को जमानत दी, उकसाने के आरोप में गिरफ्तारी हुई थी

मुंबई की एक कोर्ट ने एयर इंडिया की पायलट सृष्टि तुली के प्रेमी आदित्य पंडित को जमानत दे दी है। सृष्टि 25 नवंबर की सुबह मरोल इलाके में स्थित किराए के फ्लैट में मृत पाई गई थी। पुलिस ने एक दिन बाद उसके प्रेमी आदित्य पंडित को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

सृष्टि तुली के पिता ने अपनी शिकायत में बताया था कि आरोपी और उसकी बेटी आत्महत्या से पहले 5-6 दिनों तक एक ही कमरे में रह रहे थे। घटना वाले दिन आरोपी दिल्ली चला गया।

महाराष्ट्र के गोंदिया में 7 लाख रुपये के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर, 27 साल है उम्र

महाराष्ट्र के गोंदिया में 7 लाख रुपए के इनामी नक्सली ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है। पुलिस के मुताबिक देवा उर्फ ​​अर्जुन उर्फ ​​राकेश सुमदो मुदाम (27) CPIM के मलाजखंड दलम और पामेड़ प्लाटून नंबर 9 का हिस्सा था। राकेश ने गुरुवार को कलेक्टर गोंदिया प्रजीत नायर, एसीप गोरख भामरे के सामने सरेंडर किया। राकेश मलाजखंड दलम और पामेड़ प्लाटून नंबर 9 से साल 2014 से जुड़ा था। उसने नक्सलियों के साथ महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ क्षेत्र में काम किया था।

कोलकाता में TMC सांसद अभिषेक बनर्जी के नाम पर 5 लाख मांगे, पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में शुक्रवार को एक व्यक्ति से 5 लाख रुपए मांगने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये तीनों खुद को TMC सांसद अभिषेक बनर्जी के ऑफिस का अधिकारी बताकर ठगी करने की कोशिश कर रहे थे।

पूर्व बर्धमान जिले के कलना निवासी व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दी कि तीन लोगों ने कई सरकारी सुविधाएं दिलवाने के नाम पर पैसे मांगे थे। तीनों ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर में सांसद बनर्जी की फोटो लगा रखी थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों को एमएलए हॉस्टल से गिरफ्तार किया।

संसद भवन के पास खुद को आग लगाने वाले शख्स की मौत, 95 फीसदी झुलस चुका था

संसद भवन के पास खुद को आग लगाने वाले जितेंद्र की गुरुवार रात मौत हो गई। 25 दिसंबर को उसने संसद भवन के पास रेलवे भवन के सामने खुद को आग लगा ली थी। वह 95 फीसदी तक झुलस चुका था। उसका इलाज दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा था। यहां 2 दिन से उसकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था।

डल्लेवाल की बिगड़ती तबीयत पर सुप्रीम कोर्ट बोला- किसी की जान दांव पर है, किसान आंदोलन को गंभीरता से लें

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने पंजाब सरकार से कहा कि किसी की जान दांव पर है, इसे गंभीरता से लेना चाहिए। अगर कानून व्यवस्था गड़बड़ाई तो आपको ही निपटना होगा। डल्लेवाल को मेडिकल सहायता दी जानी चाहिए।

केंद्र ने स्वामित्व संपत्ति कार्ड बांटने का कार्यक्रम रद्द किया, पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन के कारण फैसला

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के कारण केंद्र सरकार ने शुक्रवार को होने वाले अपने सभी कार्यक्रम कैंसिल कर दिए हैं। PM नरेंद्र मोदी की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 राज्यों के 50 हजार गांवों में 58 लाख स्वामित्व संपत्ति कार्ड बांटने का कार्यक्रम भी रद्द हो गया है। शुक्रवार सुबह हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया।

भारत-पाक बॉर्डर पर तैनात BSF के हेड कॉन्स्टेबल ने सुसाइड किया, सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी

भारत-पाकिस्तान सीमा पर BSF के हेड कॉन्स्टेबल ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। मृतक कृष्ण कुमार (44) होशियारपुर (पंजाब) के निवासी थे। 173वीं बटालियन के कृष्ण कुमार शाहगढ़ एरिया में भानु सीमा चौकी पर पोस्टेड थे। वे 24 साल से BSF में थे। घटना गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे की है। शाहगढ़ थाना प्रभारी बाबूराम ने बताया कि सुसाइड के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल मृतक के शव को रामगढ़ हॉस्पिटल में रखवाया गया है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी हॉस्पिटल से घर पहुंचे, सर्दी-जुकाम की शिकायत के बाद 14 दिन से भर्ती थे

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी 14 दिन बाद हॉस्पिटल से घर आ गए हैं। वे अपोलो अस्पताल में 12 दिसंबर से एडमिट थे। लालकृष्ण आडवाणी का इलाज डॉ. विनीत सूरी की देखरेख में हो रहा था। परिवार के मुताबिक 97 साल के आडवाणी को सर्दी-खांसी की परेशानी हुई थी, जो पॉल्यूशन के चलते और बढ़ गई।

इजराइल के अटॉर्नी जनरल ने PM नेतन्याहू की पत्नी के खिलाफ जांच के आदेश दिए

इजराइल के अटॉर्नी जनरल ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी के खिलाफ जांच शुरू करने का आदेश दिया है। उन पर इजराइली नेता के भ्रष्टाचार के मुकदमे में राजनीतिक विरोधियों और गवाहों को परेशान करने का संदेह है। इजराइली न्याय मंत्रालय ने गुरुवार देर रात यह घोषणा की। इसमें कहा गया कि जांच सारा नेतन्याहू के बारे में हाल ही में UVDA जांच कार्यक्रम की रिपोर्ट के निष्कर्षों पर केंद्रित होगी।



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -