बाह। विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों के आदेश पर शनिवार को विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी जैतपुर मनमोहन शर्मा के निर्देशन अवर अभियंता अजय कुमार ने ब्लॉक जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव खेड़ा राठौर, उदयपुर कला, करन पुरी, महुआ शाला, सूबेदार पुरा में विद्युत विभाग की टीम ने विद्युत चोरी एवं विद्युत बकायदारों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। विद्युत विभाग के एक दर्जन से अधिक बड़े बकायदारों के विद्युत बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटकर कार्रवाई की गई। विद्युत बिल को जमा करने के लिए अपील की गई वहीं विद्युत चोरी किए जाने और पकड़े जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इस दौरान जेई देवपुरा अजय कुमार, अमीन अनिल शर्मा, रमेश, नंदकिशोर, संजू यादव, दुर्गेश, जनवेद सिंह आदि मौजूद रहे।
- Advertisement -

Latest news
SHARE MARKET LIVE
GOLD PRICE
Gold price by GoldBroker.com
SILVER PRICE
Silver price by GoldBroker.com
- Advertisement -
