Last Updated:
अगर आप हाथ से कपड़ों को धो-धो कर थक चुके हैं और ज्यादा कीमत की वजह से वाशिंग मशीन नहीं खरीद रहे हैं तो आपके लिए फ्लिपकार्ट पर दमदार सेल चल रही है. सेल में ब्रांडेड वाशिंग मशीन को सस्ते में खरीदा जा सकता है.
फ्लिपकार्ट पर ग्रैंड होम अप्लायंस सेल चल रही है. सेल का आखिरी दिन 30 जुलाई को है, और यहां से ग्राहक एसी, फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन जैसे सामान को काफी सस्ते में खरीद सके हैं. बात करें वाशिंग मशीन पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में तो Voltas Beko 6.5kg सेमी ऑटोमैटिक टॉप लोड वाशिंग मशीन को 36% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. छूट के बाद ये वाशिंग मशीन 12,500 रुपये के बजाए 7,990 रुपये में खरीद सकते हैं. एक्सचेंज ऑफर पर इसे 2,400 रुपये की छूट पर घर लाया जा सकता है.
Thomson 7.5kg 5 स्टार एक्वा मैजिक सेमी ऑटोमैटिक टॉप लोड वाशिंग मशीन को 31% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. इस वाशिंग मशीन को ग्राहक 11,499 रुपये के बजाए 7,890 रुपये में खरीदा जा सकता है. एक्सचेंज ऑफर के तहत इस वाशिंग मशीन को 2,400 रुपये की छूट पर खरीदा जा सकता है.
Haier 6.5kg 5 स्टार ओशिनस वेव ड्रम फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वाशिंग मशीन को 41% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इस वाशिंग मशीन को डिस्काउंट के बाद 22,000 रुपये के बजाए 12,790 रुपये में खरीदा जा सकता है. एक्सचेंज ऑफर के तहत 2,400 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है.
Voltas Beko वाशिंग मशीन टाटा कंपनी की है. ये 6.5kg कपैसिटी के साथ आती है. इस ईको-सीरीज़ फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वाशिंग मशीन को 45% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. डिस्काउंट के बाद इस वाशिंग मशीन को 23,990 रुपये के बजाए 12,990 रुपये में घर लाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- 3,000 रुपये सस्ता हुआ OnePlus का धाकड़ फोन, मिलती है 5,500mAh की बैटरी और कमाल का कैमरा
Onida 7kg 5 स्टार सेमी ऑटोमैटिक टॉप लोड वाशिंग मशीन को फ्लिपकार्ट सेल में 28% की छूट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. डिस्काउंट के बाद इस वाशिंग मशीन को 12,490 रुपये के बजाए 8,890 रुपये में खरीदा जा सकता है. एक्सचेंज ऑफर के तहत भी इसपर डिस्काउंट पाया जा सकता है.
Panasonic 7kg फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वाशिंग मशीन को 39% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. छूट के बाद इसे 22,900 रुपये के बजाए 17,990 रुपये में घर लाया जा सकता है.