Tuesday, July 8, 2025

6000 mAh बैटरी और म‍िल‍िट्री ग्रेड सर्ट‍िफ‍िकेट के साथ लॉन्‍च हुआ Realme C75, भारत में है इतनी कीमत

- Advertisement -


Last Updated:

Realme ने अपना नया स्मार्टफोन Realme C75 भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन की खासियत इसकी 6000 mAh की बैटरी और मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेट है. आइये आपको बताते हैं इसकी क‍ितनी कीमत है और कौन से स्‍पेस‍िफ‍िकेशन हैं…और पढ़ें

Realme C75 को 6000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्‍च क‍िया गया है.

हाइलाइट्स

  • Realme C75 भारत में 6000 mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ.
  • फोन की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है.
  • Realme C75 में 6.67 इंच HD+ डिस्प्ले और MediaTek चिपसेट है.

नई द‍िल्‍ली. Realme C75 भारत आ गया है. Relame का ये क‍िफायती फोन है, ज‍िसमें HD+ डिस्प्ले के साथ MediaTek चिपसेट है. स्मार्टफोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें 6000 mAh की बैटरी है. फोन को बनाने में मजबूती का खास ख्‍याल रखा गया है. इस फोन को म‍िल‍िट्री ग्रेड सर्ट‍िफ‍िकेट म‍िला है. यानी ये ग‍िर भी जाए तो टेंशन नहीं है.

भारत में Realme C75 को दो वेर‍िएंट में लॉन्‍च क‍िया गया है. एक 4GB+128GB और दूसरा 6GB+128GB वेर‍िएंट. 4GB+128GB मॉडल की कीमत जहां Rs 12,999 है, वहीं 6GB+128GB वेर‍िएंट की कीमत 13,999 रुपये है. फोन को ल‍िली वाइट, म‍िडनाइट लिली और पर्पल ब्‍लॉजम कलर में पेश क‍िया गया है. आप अगर इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो Realme.com और Flipkart पर जाकर खरीद सकते हैं. ये ऑफलाइन र‍िटेल स्‍टोर में भी उपलब्‍ध है. इसे खरीदने से पहले आइये इसकी खास बातों के बारे में जान लेते हैं.

Realme C75: स्‍पेस‍िफ‍िकेशन
Realme C75 में 6.67 इंच का HD+ ड‍िस्‍प्‍ले है जो 720×1604 प‍िक्‍सेल रेजोल्‍यूशन के साथ आ रहा है. इसका LCD ड‍िस्‍प्‍ले 120Hz का र‍िफ्रेश रेट देता है. फोन में ओक्‍टा-कोर MediaTek Dimensity 6300 च‍िपसेट है. यूजर्स, फोन का स्‍टोरेज microSD कार्ड के जर‍िए 2TB तक बढा सकते हैं.फोन में हाइब्र‍िड डुअल स‍िम सपोर्ट द‍िया गया है और ये Realme UI 6.0 के साथ Android 15 ऑपरेट‍िंग स‍िस्‍टम पर चलता है.

Realme C75 में 32MP का मेन कैमरा द‍िया गया है और फ्रंट में 8MP का सेल्‍फी शूटर है. इसमें साइड मांटेड फ‍िंगरप्र‍िंट सेंसर द‍िया गया है और IP64 रेट‍िंग के साथ बार‍िश और धूल दोनों से बचाव करता है. फोन म‍िल‍िट्री ग्रेड सर्ट‍िफ‍िकेशन और 6000 mAh बैटरी के साथ आ रहा है. इसके साथ 45W फास्‍ट चार्ज‍िंग सपोर्ट है.

hometech

6000 mAh बैटरी और म‍िल‍िट्री ग्रेड सर्ट‍िफ‍िकेट के साथ लॉन्‍च हुआ Realme C75



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -