बाह। थाना चित्राहाट क्षेत्र के अंतर्गत गांव नाहि का पुरा के पास शनिवार को खेत की मेड़ पर लकड़ी काटने को लेकर विजय प्रताप सिंह पुत्र शिवराज सिंह निवासी गांव इमली का पुरा एवं अमर सिंह पुत्र मांस पाल सिंह निवासी नाहि का पुरा में गाली गलौज के साथ झगड़ा हो गया विवाद इतना बढ़ गया के दोनों पक्षों में मारपीट हो गई और लोग आमने-सामने आ गए झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और मौके से दोनों पक्षों के विजय प्रताप सिंह एवं अमर सिंह को गिरफ्तार कर लिया और थाने लेकर पहुंची जहां पुलिस ने दोनों पक्षों को भविष्य में झगड़ा प्रसाद नहीं करने की चेतावनी देते हुए शांति भंग में चालान कर एसीपी न्यायालय में पेश कर कार्रवाई की गई।
- Advertisement -

Latest news
SHARE MARKET LIVE
GOLD PRICE
Gold price by GoldBroker.com
SILVER PRICE
Silver price by GoldBroker.com
- Advertisement -
