Saturday, July 5, 2025

फ्लिपकार्ट ने 2 दिन के लिए खोला पिटारा, सस्ते में दे रहा है बड़े ब्रांड के फ्रिज, मिलेगा इन्वर्टर कंप्रेसर

- Advertisement -

फ्लिपकार्ट पर इलेक्ट्रॉनिक सेल की शुरुआत आज (26 अगस्त) से हो गई है. सेल सिर्फ दो दिन के लिए रखी जा रही है. सेल में टीवी और अप्लायंस पर ग्राहकों को 80% तक की छूट मिल जाएगी. सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर अलग से माइक्रोसाइट बनाई गई है, जहां से ये मालूम हुआ है कि यहां से एयर कंडिशनर, फ्रिज, टीवी, फैन, कूलर, वाशिंग मशीन और किचन के आइटम को काफी कम दाम पर खरीदा जा सकता है. फ्रिज पर डिस्काउंट की बात करें तो सेल में 300L+ वाले फ्रिज को 26,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं कौन से ब्रांड के फ्रिज को कैसे ऑफर पर घर लाया जा सकता है.

गोद्रेज 330L फ्रॉस्ट फ्री डबल डोर 2 स्टार फ्रिज 4 इन 1 कन्वर्टेबल फ्रिज को 9% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. इसे ग्राहक छूट के बाद 32,990 रुपये के बजाए 29,990 रुपये में खरीद सकते हैं. एक्सचेंज के तहत इसे 5,350 रुपये की छूट पर खरीद सकते हैं. ये फ्रिज इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ आता है.

ये भी पढ़ें- घर पर इन कामों में यूज किया जा सकता है AC से टपकने वाला पानी, फायदे जानकर तुरंत भर लेंगे बाल्टी

Haier 328L फ्रॉस्ट फ्री डबल डोर टॉप माउंट 3 स्टार कन्वर्टेबल फ्रिज को 31% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. डिस्काउंट के बाद इसे ग्राहक 47,990 रुपये के बजाए 32,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इसे एक्सचेंज ऑफर के तहत 5,350 रुपये की छूट पर खरीदा जा सकता है.

Midea 482L फ्रॉस्ट फ्री साइड बाय साइड फ्रिज को 42% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. छूट के बाद इसकी कीमत 69,990 रुपये के बजाए 39,990 रुपये हो जाएगी. एक्सचेंज के तहत इसकी कीमत में 5,350 रुपये का अलग से डिस्काउंट मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें- बारिश के मौसम में कभी-कभी चला रहे हैं AC तो गांठ बांध लें ये 3 नुस्खा, नहीं तो जल्दी होगा खराब!

Voltas Beko 228L फ्रॉस्ट फ्री डबल डोर 2 स्टार फ्रिज को सेल में 43% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. ऑफर के बाद इसे 36,490 रुपये के बजाए 20,690 रुपये में घर लाया जा सकता है. एक्सचेंज पर इसे 5,350 रुपये की छूट मिल जाएगी.

Candy 165L डायरेक्ट कूलर सिंगल डोर 1 स्टार फ्रिज को 25% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. इस फ्रिज को ग्राहक छूट के बाद 13,490 रुपये के बजाए 9,990 रुपये में घर ला सकते हैं. एक्सचेंज के तहत इसकी कीमत में 5,350 रुपये का अलग से डिस्काउंट मिल जाएगा, जिसके बाद ये और सस्ते में मिल जाेगी. बता दें कि इसमें नॉर्मल कंप्रेसर दिया जाता है.

Tags: Flipkart sale



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -