Saturday, July 5, 2025

लॉन्‍च से पहले लीक हुई OnePlus Nord 5 की कीमत, भारत में 9 जुलाई से शुरू होगी सेल

- Advertisement -


Last Updated:

OnePlus भारत में Nord 5 को 8 जुलाई को लॉन्‍च करने वाला है और इसकी सेल 9 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी. लॉन्‍च से पहले OnePlus Nord 5 की कीमत (OnePlus Nord 5 Price) लीक हो गई है. यहां चेक करें.

OnePlus Nord 5 भारत में 8 जुलाई को लॉन्च होने वाला है. हालांकि कंपनी ने अभी तक कई जानकारियां शेयर नहीं की हैं, लेकिन हाल के हफ्तों में इस डिवाइस के बारे में कई अफवाहें और लीक सामने आई हैं, जिससे संभावित खरीदारों को इसके बारे में काफी जानकारी मिल गई है. OnePlus Nord 5 की प्रमोशनल लिस्टिंग अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर एक्‍ट‍िव है, जिसमें इसके डिजाइन, कलर ऑप्‍शन, खास फीचर्स और टेक्‍निकल ड‍िटेल की झलक मिलती है.

ये स्मार्टफोन शक्तिशाली Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट के साथ आने वाला है और आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि की गई है. यानी ये फोन अब तक की सबसे पावरफुल Nord सीरीज में से एक होने वाली है.

OnePlus Nord 5 launch date: OnePlus ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि Nord 5 भारत में 9 जुलाई को दोपहर 12 बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा, जबकि Nord CE 5 की बिक्री 12 जुलाई को रात 12 बजे से शुरू होगी. कंपनी ने जो जानकारी शेयर की है, उसके अनुसार ये दोनों नए स्मार्टफोन और नए OnePlus Buds 4, OnePlus इंडिया की वेबसाइट, Amazon और देशभर के चुनिंदा ऑफलाइन OnePlus रिटेल आउटलेट्स पर बेचे जाएंगे.

OnePlus Nord 5 india price: हालांकि OnePlus ने अभी तक अपने आने वाले मॉडलों की आधिकारिक कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अंदरूनी रिपोर्ट्स के अनुसार, Nord 5 की कीमत Rs 30,000 से Rs 35,000 के बीच हो सकती है. लॉन्च इवेंट के तुरंत बाद प्री-बुकिंग शुरू होने की उम्मीद है और कुछ दिनों के भीतर ये डिवाइस बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.

OnePlus Nord 5 camera: OnePlus Nord 5 अपने पिछले मॉडल Nord 4 की तुलना में परफॉर्मेंस और इमेजिंग फीचर में महत्वपूर्ण सुधार ला रहा है. इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ 50MP का डुअल कैमरा सेटअप है. पीछे की तरफ, इसमें LYT-700 प्राइमरी सेंसर है, जो फ्लैगशिप OnePlus 13 में भी देखा गया है, साथ ही 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है जो 116-डिग्री का फील्ड ऑफ व्यू देता है.

OnePlus Nord 5 front camera: वहीं अगर आप सेल्फी लवर हैं तो इस फोन में सेल्‍फी और वीड‍ियो कॉल‍िंग के लिए 50MP JN5 फ्रंट-फेसिंग कैमरा द‍िया गया है, जिसमें ऑटोफोकस सपोर्ट है. यानी हर सेल्‍फी बहुत ही क्‍ल‍ियर होगी. इस फ्रंट कैमरा हर फोटो को ड‍िटेल्‍ड पोर्ट्रेट्स देगा.<br />

hometech

लॉन्‍च से पहले लीक हुई OnePlus Nord 5 की कीमत, 9 जुलाई से शुरू होगी सेल



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -