Saturday, July 5, 2025

वॉट्सऐप पर ऐसे बनाएं अपनी फोटो का स्टिकर, रक्षाबंधन पर स्टेटस लगाकर दें बहन, भाई को शुभकामनाएं

- Advertisement -


Last Updated:

अगर आप अपने भाई या बहन से दूर रहते हैं और आज के दिन मिल नहीं पाएंगे तो आप वॉट्सऐप के जरिए अलग अंदाज में शुभकामनाएं दे सकते हैं. आज हम आपको वॉट्सऐप पर कस्टमाइज़ स्टिकर, स्टिकर भेजने का तरीका बता रहे हैं.

फोटो का स्टिकर बना कर कहें Happy Raksha Bandhan

रक्षाबंधन आज पूरे देश में मनाया जा रहा है. ये त्योहार भाई और बहन के बीच के रिश्ते का जश्न मनाता है. इस दिन बहनें अपने भाई के कलाई पर राखी बांधती है और फिर बदलें में उन्हें तोहफा भी मिलता है. छोटे शहरों में आज भी हर त्योहार की अलग ही रौनक होती है, लेकिन बड़े शहर में लोग एक दूसरे ल भी नहीं पाते हैं. आज के दिन हर भाई-बहन मिल पाए ऐसा मुमकिन नहीं है, लेकिन अब के समय में वॉट्सऐप ने इतना काम आसान कर दिया है कि सिर्फ टेक्स्ट नहीं बल्कि वीडियो कॉल, स्टेटस अपलोड, GIF, Sticker शेयर करके भी शुभकामनाएं भी दी जा सकती हैं.

अगर आप भी अपने भाई या बहन को शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो वॉट्सऐप पर सिर्फ मैसेज भेजकर बोरिंग सा विश न करें, बल्कि ऐसा करने का एक शानदार तरीका भी है. वॉट्सऐप पर आप कस्टमाइज़ स्टिकर भेज सकते हैं, GIF सेंड कर सकते हैं.

-सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को ओपेन करें, और ‘Rakhi WhatsApp Stickers’ को सर्च करें.
-अब अपनी पसंद के किसी भी पैक को डाउनलोड करके ओपेन कर लें.
-अब Add to WhatsApp बटन पर टैप करें या फिर ‘+’ साइन पर भी टैप कर सकते हैं. (Sticker वॉट्सऐप में ऐड हो जाएगा)
-अब वॉट्सऐप पर जाएं, और पर्सनल चैट या किसी ग्रुप को खोल लें, फिर स्टिकर सेक्शन को ओपेन कर लें.
-अब ऐड किया गया Sticker pack पर जाएं, और कोई भी स्टिकर सेंड कर दें.

(ध्यान रहे कि थर्ड-पार्टी स्टिकर पैक सिर्फ एंड्रॉयड पर उपलब्ध हैं. अगर आप एक आईओएस यूज़र हैं, तो आप एंड्रॉयड डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं और फिर स्टिकर को अपने नंबर पर भेज सकते हैं और इसे भविष्य में इस्तेमाल करने के लिए फेवरेट में डाल सकते हैं.

अपनी फोटो का बनाएं Sticker
अगर आपको थर्ड-पार्टी स्टिकर नहीं पसंद आते हैं, तो आप बिल्ट-इन स्टिकर टूल का इस्तेमाल करके पर्सनाइज़ स्टिकर बना सकते हैं जिसे  हाल ही लॉन्च किया गया है.

-इसके लिए सबसे पहले वॉट्सऐप खोलें और किसी भी चैट से स्टिकर सेक्शन पर जाएं.
-अब, ‘Create स्टीकर’ ऑप्शन पर टैप करें.
-अपने साथ भाई की कोई फोटो हो तो उसे ऐड कर लें और स्टिकर बनाने के लिए ऑन-स्क्रीन निर्देश का पालन करें.
-स्टिकर एक बार बन जाने के बाद स्टिकर सेक्शन में दिखाई देंगे.
-अब अपनी पसंद के हिसाब से देखकर किसी एक पर टैप करके चैट में सेंड कर दें.

hometech

वॉट्सऐप पर ऐसे बनाएं फोटो का स्टिकर, रक्षाबंधन पर स्टेटस लगाकर दें शुभकामनाएं



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -