Tuesday, July 1, 2025

Acer के नए स्मार्ट TV हुए भारत में लॉन्च, एंड्रॉयड 14 पर चलने वाले देश के पहले मॉडल, मिलेगा दमदार साउंड

- Advertisement -


Last Updated:

Indkal टेक्नोलॉजीज ने अपने एसर-ब्रांडेड सुपर सीरीज टीवी को भारत में अनवील किया है. कंपनी का दावा है कि वे भारत में सबसे पहले लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड Google TV पेश करने वाली कंपनी है.

Acer Super Series TVs.

नई दिल्ली. इंडकल टेक्नोलॉजीज ने अपने एसर-ब्रांडेड सुपर सीरीज टीवी को भारत में अनवील किया है. कंपनी का दावा है कि वे भारत में सबसे पहले लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड Google TV पेश करने वाली कंपनी है. दावे के मुताबिक इससे यूजर्स को फास्ट और ज्यादा पावरफुल एक्सपीरिएंस मिलेगा. 32,999 रुपये की कीमत से शुरू होने वाली सुपर सीरीज के मॉडल्स में में कई इंप्रेसिव फीचर्स हैं.

इन फीचर्स में डॉल्बी विजन, MEMC, सुपर ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट के साथ अल्ट्रा-QLED डिस्प्ले शामिल है. गेमर्स ALLM, 120Hz पर VRR और HDMI DSC को शामिल करने को जरूर पसंद करेंगे. हालांकि, स्टैंडआउट फीचर यकीनन गीगा-बेस के साथ पावरफुल 80W PRO-ट्यून्ड स्पीकर हैं, जो एक इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरिएंस का वादा करते हैं.

ये भी पढ़ें: Realme करने वाला है लोगों को हैरान! पेश होगी दुनिया की सबसे तेज चार्जिंग टेक्नोलॉजी, इतनी हो सकती है स्पीड

Indkal ने एसर-ब्रांडेड M सीरीज और M सीरीज टेलीविजन को भी पेश किया है. M Series में 65-इंच और 75-इंच साइज में मिनी LED और QLED डिस्प्ले के साथ लग्जरी सेगमेंट को पूरा करती है, जिसमें 1400 निट्स की मैक्जिमम ब्राइटनेस और 144 हर्ट्ज की नेटिव रिफ्रेश रेट दी गई है. M सीरीज की कीमत 89,999 रुपये से शुरू होती है. वहीं, L सीरीज 4-साइड फ्रेमलेस डिजाइन के साथ खुद को अलग बनाती है, जो Google TV के लिए पहली बार है और 32-इंच HD से लेकर 65-इंच 4K-UHD तक के साइज ऑफर करती है. L सीरीज की कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है.

M और L सीरीज, साथ ही अपग्रेडेड I-Pro सीरीज, Android 14 पर बेस्ड Google TV और AI-इनेबल्ड डुअल-प्रोसेसर इंजन से लैस हैं. ये पावरफुल कॉम्बिनेशन पूरे बोर्ड में एन्हांस्ड परफॉर्मेंस का वादा करता है.

hometech

Acer के नए स्मार्ट TV हुए भारत में लॉन्च, एंड्रॉयड 14 पर चलते हैं



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -