Tuesday, July 1, 2025

Rohtak Minor player female coach Sai Boxing Academy Hisar Urban Estate Police Station SHO Pradeep Kumar Haryana | रोहतक में हिसार की महिला कोच पर FIR: आयरलैंड में बॉक्सर का प्राइवेट पार्ट टच किया, विरोध करने पर लेटर लिखवाया-लड़कों से बात करती हूं – Rohtak News

- Advertisement -


रोहतक की अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने बॉक्सर की मां की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।-फोटो AI जनरेटेड है

हरियाणा के रोहतक में एक बॉक्सिंग एकेडमी की कोच पर हिसार की नाबालिग वर्ल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर ने मारपीट करने और गलत हरकत करने के आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि आयरलैंड टूर के दौरान हिसार की कोच ने बेटी के प्राइवेट पार्ट को छूने की कोशिश की।

.

विरोध करने पर एक लड़कों से बात करने की बात लेटर पर लिखवाई। उसे लड़कों के चेकिंग रूम के सामने फ्रंटरोल लगवाए। एक वीडियो ठीक न बनाने पर उसके चरित्र पर उंगली उठाई और फाइट करने के लिए अकेला भेज दिया। अर्बन एस्टेट पुलिस ने शिकायत के आधार पर पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

रोहतक की अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने महिला कोच पर मामला दर्ज कर लिया है।-प्रतीकात्मक फोटो।

बॉक्सर की मां के कोच पर आरोप 6 पॉइंट्स में जानिए….

  • आयरलैंड में गलत तरीके से टच किया: हिसार की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मेरी बेटी रोहतक की बॉक्सिंग एकेडमी में ट्रेनिंग ले रही है। 2022 से वह भारतीय टीम में शामिल है। इस वजह से दूसरे देशों में टूर्नामेंट और ट्रेनिंग टूर होते रहते हैं। बेटी 24 मार्च से 3 अप्रैल 2025 तक ट्रेनिंग टूर के लिए टीम के साथ आयरलैंड गई थी। वहां साथ गई महिला कोच ने बेटी को गलत तरीके से छूने की कोशिश की। वह इन सब बातों को समझ नहीं पाई।
  • वीडियो नहीं बनाने पर चरित्र पर उंगली उठाई: महिला ने आगे कहा कि टूर के दौरान कोच ने बेटी को एक वीडियो बनाने को कहा। पहले तो बेटी ने वीडियो बनाने से मना कर दिया। जब कोच ने ज्यादा दबाव डाला तो उसने बना दी। बेटी कोच के मुताबिक ठीक वीडियो नहीं बना पाई। इस पर कोच से उसे काफी कुछ कहा। साथ ही उसके चरित्र पर भी उंगली उठाई।
  • लड़कों के चेंजिंग रूम के सामने फ्रंट रोल लगवाए: महिला ने आरोप लगाया कि कोच ने बेटी के 50 फ्रंटरोल लड़‌कियों के सामने व 100 फ्रंटरोल लड़कों के चेंजिंग रूम में लगवाए। इससे बेटी की कमर पर निशान बन गए। अगले दिन बेटी की फाइट थी। उसने कोच से माफी भी मांगी। साथ ही, अपनी फाइट के लिए साथ चलने के लिए कहा। इसके बावजूद कोच साथ नहीं गई। कोच ने न तो वार्मअप कराया और न दूसरे कोच को जाने दिया। दर्शकों की हूटिंग के बीच बेटी ने अकेले फाइट की। बेटी की साफ छवि को खराब करने की कोशिश की गई।
  • कमरा बंद कर प्राइवेट पार्ट टच किया: महिला ने आगे कहा कि कोच ने सभी खिलाड़ियों को हॉल में बुलाया व उनके सामने बेटी का अपमान किया। कोच ने बेटी से फोन मंगवाया। बेटी के कमरे में जाते ही कोच पीछे से अंदर आई व कमरा बंद कर उसके प्राइवेट पार्ट छूने की कोशिश की। साथ ही उसके कपड़े भी निकालने की कोशिश की। बेटी ने उसे दूर धकेल दिया और शोर मचाने लगी।
  • लेटर लिखवाया- लड़कों से बात करती है: महिला के मुताबिक इस पर कोच ने बेटी को कई थप्पड़ मारे व हॉल में सबके सामने पत्र लिखने के लिए कहा। बोली लिख- मेरे पास दूसरा फोन था। मैं लड़कों से बात करती थी। जब बेटी ने यह लिखने से मना कर दिया तो उसे पीटा। उसे थप्पड़ मारकर जबरन गलत बातें लिखवाई। कोच ने बेटी को धमकी देते हुए कहा कि आगे इंडिया टीम में देखती हूं कैसे आएगी।
  • इनर गारमेंट्स चोरी हुए, सुई चुभाई: महिला ने बताया कि बेटी के हॉस्टल से उसके इनर गारमेंट्स चोरी हुए। उसके बेड में सुई भी चुभाई गई। इस कारण बेटी मानसिक रूप से परेशान हो गई। हमने ईमेल के जरिए इसकी शिकायत खेल विभाग और बॉक्सिंग फेडरेशन से भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

SHO बोले- जांच के बाद कुछ कहेंगे अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा कि एक महिला ने अपनी बेटी की कोच पर अभद्रता के आरोप लगाए हैं। शिकायत के आधार पर पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -