Tuesday, July 1, 2025

Suspense continues on India-Bangladesh series dainik bhaskar updates | भारत-बांग्लादेश सीरीज पर सस्पेंस बरकरार: BCB अध्यक्ष बोले- BCCI को सरकार की मंजूरी का इंतजार, अगस्त में नहीं तो बाद में होगी सीरीज

- Advertisement -


ढाका12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत का बांग्लादेश दौरा 17 अगस्त से शुरू होगा।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने कहा है कि भारत के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं है। उन्होंने बताया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को अपनी सरकार की मंजूरी का इंतजार है।

भारत को 17 अगस्त से बांग्लादेश का दौरा करना है, जहां 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाने थे। लेकिन मौजूदा राजनीतिक हालात के चलते यह सीरीज तय समय पर होनी मुश्किल लग रही है। अमीनुल ने बताया कि अगर यह सीरीज अगस्त में नहीं हो पाती, तो हम भविष्य में किसी और समय पर आयोजन करने की कोशिश करेंगे।

विकल्पों पर चर्चा जारी- अमीनुल शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में सोमवार (30 जून) को हुई बोर्ड मीटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए अमीनुल इस्लाम ने कहा, हमारी BCCI से पॉजिटिव बातचीत चल रही है। यह जरूरी नहीं कि सीरीज अगस्त या सितंबर में ही हो, हम इसे आगे किसी और समय पर कराने की योजना बना रहे हैं। BCCI को अपनी सरकार से मंजूरी का इंतजार है।

अमीनुल इस्लाम 30 मई को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रेजिडेंट बने थे।

सिलेक्शन कमेटी में बदलाव की तैयारी अमीनुल ने बताया कि विमेंस टीम के लिए जल्द ही महिला चयनकर्ता को शामिल किया जाएगा। अभी केवल सज्जाद अहमद ही महिला टीम के चयनकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि महिला क्रिकेट को लेकर गंभीरता बढ़ाई जा रही है।

मेंस टीम की चयन समिति में भी बदलाव किया जा रहा। फिलहाल गाजी अशरफ और अब्दुर रज्जाक दो सदस्य हैं, लेकिन अब एक और चयनकर्ता को जोड़ा जाएगा, ताकि चयन प्रक्रिया और अच्छे से हो सके। अमीनुल ने कहा, 2 लोगों के लिए सब कुछ कवर करना मुश्किल हो रहा है, इसलिए विस्तार जरूरी है।

बांग्लादेश में अंपायरिंग सुधार की जिम्मेदारी साइमन टॉफेल को पूर्व इंटरनेशनल एलीट अंपायर साइमन टॉफेल अब बांग्लादेश में अंपायरों को ट्रेनिंग देंगे। उन्हें 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। अमीनुल ने कहा, साइमन टॉफेल और उनकी टीम बांग्लादेश के अंपायरों को ट्रेन करने के लिए हमारे साथ काम करेगी।

साइमन टॉफेल बांग्लादेश के अंपायर्स को ट्रेनिंग देंगे।

दिसंबर-जनवरी में BPL कराने की तैयारी BCB ने यह भी फैसला लिया कि अगला बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) दिसंबर-जनवरी में आयोजित किया जाएगा। इस बार आयोजन की जिम्मेदारी एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को दी जाएगी, जिससे लीग को और अच्छे से चलाया जा सके।

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -