Tuesday, July 1, 2025

Donald Trump Vs Elon Musk; Tesla Electric Car Subsidy | SpaceX | ट्रम्प बोले-मस्क की सब्सिडी बंद की तो अफ्रीका लौटना पड़ेगा: दुकान बंद हो जाएगी, फिर न कार बनेगी, न सैटेलाइट लॉन्च होंगे

- Advertisement -


वॉशिंगटन डीसी3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को टेस्ला के CEO इलॉन मस्क पर तंज कसा। उन्होंने कहा- अगर मस्क को मिलने वाली सब्सिडी बंद हो जाए, तो उनको अपनी दुकान (कंपनी) बंद करके दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ेगा।

ट्रम्प के कहा कि सब्सिडी बंद होने से न तो टेस्ला इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन कर पाएगी, न ही स्पेसएक्स के रॉकेट सैटेलाइट लॉन्च होंगे।

ट्रम्प ने दावा किया कि मस्क को सरकारी सब्सिडी के तौर पर इतना पैसा मिला है, जितना शायद किसी और को नहीं मिला। उन्होंने सुझाव दिया कि DoGE इस मामले की डिटेल जांच करे। इससे देश का भारी पैसा बचेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा मस्क को राष्ट्रपति पद के लिए मेरा समर्थन करने से बहुत पहले ही पता था कि मैं EV मेंडेट के खिलाफ हूं। इलेक्ट्रिक गाड़ियां अच्छी हैं, लेकिन हर इंसान को इन्हें खरीदने के लिए मजबूर करना गलत है।

ट्रम्प ने राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर मस्क को सरकारी खर्च में कटौती के लिए DoGE डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी दी थी।

मस्क को 20 सालों में ₹31 लाख करोड़ सरकारी की मदद मिली

  • अमेरिका के एनर्जी डिपार्टमेंट ने टेस्ला को 465 मिलियन डॉलर कर्ज दिया। इससे टेस्ला को मॉडल-S कार लॉन्च करने में मदद मिली।
  • नेवादा ने 2014 में टेस्ला की गिगा फैक्ट्री के लिए 11 हजार करोड़ रुपए की टैक्स छूट दी।
  • टेस्ला खरीदने वालों को हर इलेक्ट्रिक गाड़ी पर 7,500 डॉलर का टैक्स क्रेडिट मिलता है।
  • स्पेसएक्स को 2008 से 16 लाख करोड़ रुपए के सरकारी कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं।
  • इनमें से 12 लाख करोड़ रुपए के कॉन्ट्रैक्ट नासा और 4.50 लाख करोड़ रुपए के कॉन्ट्रैक्ट पेंटागन से मिले।
  • 2021 में स्पेसएक्स को नासा के आर्टेमिस प्रोग्राम के तहत मून मिशन के लिए 25 हजार करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट मिला।
  • 2024 में स्पेसएक्स को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को डी-ऑर्बिट करने के लिए 843 मिलियन डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट मिला।
  • स्पेसएक्स को 2015 से हर साल 8 हजार करोड़ रुपए और 2021-2024 के बीच हर साल 16 से 32 हजार करोड़ रुपए के कॉन्ट्रैक्ट मिले।

मस्क ने ट्रम्प के बिल को पागलपन बताया था

दरअसल, इलॉन मस्क ने शनिवार को ट्रम्प के बिग ब्यूटीफुल बिल की एक बार फिर से आलोचना की थी। मस्क ने शनिवार को X पर लिखा था- ‘ट्रम्प का यह बिल अमेरिका में लाखों नौकरियां खत्म कर देगा और हमारे देश को बहुत बड़ा रणनीतिक नुकसान पहुंचाएगा।’

मस्क ने कहा, ‘यह पूरी तरह से पागलपन भरा और विनाशकारी है। यह कानून पुराने उद्योगों को रियायत देता है, लेकिन भविष्य के उद्योगों को तबाह कर देगा।’ मस्क ने पिछले महीने इस बिल को लेकर ट्रम्प प्रशासन में गवर्नमेंट एफिशिएंसी विभाग के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था।

अमेरिकी सीनेट ने ट्रम्प के बिग ब्यूटीफुल बिल को चर्चा की मंजूरी दी

अमेरिकी सीनेट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बिग ब्यूटीफुल बिल को चर्चा के लिए मंजूरी दे दी है। शनिवार देर रात हुई वोटिंग में सीनेट ने 51-49 वोटों के अंतर से एक प्रस्ताव पारित किया, जिससे सदन को बिल पर बहस शुरू करने की इजाजत मिल गई।

दो रिपब्लिकन सीनेटरों ने प्रस्ताव के खिलाफ वोट दिया। वोटिंग के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस मौजूद थे। क्योंकि टाई की स्थिति में उनके वोट करने की जरूरत पड़ सकती थी। ट्रम्प टैक्स और खर्च में कटौती करने वाले इस बिल को 4 जुलाई से पहले पारित कराना चाहते हैं।

बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर भिड़े थे मस्क और ट्रम्प

ट्रम्प और मस्क दो महीने पहले ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ को लेकर आमने-सामने आ गए थे। ट्रम्प इस बिल के समर्थन में हैं, जबकि मस्क खिलाफ।

ट्रम्प का दावा है कि यह ‘देशभक्ति से भरा हुआ’ कानून है। इसके पारित होने से अमेरिका में निवेश बढ़ेगा और चीन पर निर्भरता घटेगी। जबकि मस्क इसे पोर्क फिल्ड यानी कि बेकार खर्चों से भरा बिल मानते हैं।

ट्रम्प ने मस्क को पागल बताया, तो मस्क बोले ट्रम्प एहसान फरामोश

ट्रम्प और मस्क के बीच 5 जून को बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर बहस तब शुरू हुई जब ट्रम्प ने मीडिया से बात करते हुए मस्क को लेकर नाराजगी जताई थी।

ट्रम्प ने कहा था कि जब हमने अनिवार्य तौर पर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के कानून में कटौती करने की बात कही तो मस्क को दिक्कत होने लगी। मैं इलॉन से बहुत निराश हूं। मैंने उनकी बहुत मदद की है।

इसके बाद मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्रम्प को एहसान फरामोश बताते हुए लगातार कई ट्वीट किए। मस्क ने कहा कि मैं नहीं होता तो ट्रम्प चुनाव हार जाते। उन्होंने ट्रम्प पर महाभियोग चलाने तक की बात कही थी।

इसके बाद ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर मस्क को निशाने पर लिया। उन्होंने लिखा- जब मैंने उनका ईवी मैंडेट (कानूनी आदेश) वापस लिया तो मस्क पागल हो गए। ट्रम्प ने मस्क की कंपनी को दी जाने वाली सब्सिडी खत्म करने की धमकी दी थी। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -