Wednesday, July 2, 2025

PM Kisan Yojna: आधार कार्ड में रह गई ये गलती, तो नहीं म‍िल पाएंगे ₹6,000; घर बैठे Online सुधारें

- Advertisement -


Last Updated:

PM Kisan Aadhaar name mismatch: आपने जो जानकारी दी है, उसमें और आधार कार्ड में आपका नाम मैच नहीं कर रहा है तो आप पीएम क‍िसान योजना के तहत म‍िलने वाली 6,000 रुपये की राश‍ि नहीं म‍िल पाएगी. यहां जान‍िये Online कैसे सुधार सकते हैं.

हजारों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) की 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. PM किसान योजना के तहत रजि‍स्‍टर्ड सभी योग्‍य भूमिधारी किसानों को इस सरकारी कार्यक्रम के जर‍िए जरूरी वित्तीय सहायता मिलती है. इस योजना में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) प्रणाली का उपयोग किया जाता है, जिससे किसानों के बैंक खातों में सीधे हर साल 6,000 रुपये जमा किए जाते हैं.

अब तक 19 किस्तें जमा की जा चुकी हैं, जिनमें से आखिरी किस्त 24 फरवरी 2025 को दी गई थी. 20वीं किस्त जुलाई 2025 की शुरुआत में आने की उम्मीद है. किसानों को सलाह दी जाती है कि वे सभी योग्‍यता शर्तों को पूरा करें ताकि किसी भी तरह की देरी या अस्वीकृति से बचा जा सके.

आधार नाम में गड़बड़ी से पेमेंट में देरी हो सकती है: लाभार्थी का नाम उनके आधार जानकारी से बिल्कुल मेल खाना चाहिए ताकि उन्हें किस्त मिल सके. अगर नाम में कोई गलती है, जैसे कि गलत वर्तनी या फॉर्मेट में असंगति, तो भुगतान नहीं हो पाएगा. इस समस्या को ठीक करने के लिए, पीएम-किसान लाभार्थियों को अपने नाम को आधार रिकॉर्ड के अनुसार अपडेट करना होगा.

मोबाइल ऐप से ई-केवाईसी : इसके लिए, लाभार्थी को मोबाइल ऐप के जर‍िए फेस ऑथेंटिकेशन या सीएससी केंद्रों पर बायो ऑथेंटिकेशन आधारित ई-केवाईसी करना होगा. पीएम किसान वेबसाइट पर कहा गया है क‍ि कृपया नाम सुधार के लिए मोबाइल ऐप के जर‍िए फेस ऑथेंटिकेशन या सीएससी केंद्रों पर बायो-ऑथेंटिकेशन आधारित ई-केवाईसी करें.

आधार के अनुसार नाम कैसे सही करें?: सरकार ने किसानों के लिए डिजिटल प्रमाणीकरण विधियों के माध्यम से अपने नाम सही करना आसान बना दिया है. आधिकारिक पीएम-किसान वेबसाइट के अनुसार, आप इस प्रकार अपने नाम को अपडेट कर सकते हैं: किसान पीएम-किसान ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और फेस प्रमाणीकरण पूरा करके सुधार प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं. आप सीएससी केंद्रों पर बायो-प्रमाणीकरण आधारित ईकेवाईसी भी कर सकते हैं. वैकल्पिक रूप से, लाभार्थी अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर जाकर बायोमेट्रिक वेर‍िफ‍िकेशन का उपयोग करके ईकेवाईसी पूरा कर सकते हैं और नाम सुधार कर सकते हैं.

फेस ऑथेंटिकेशन e-KYC (मोबाइल ऐप) कैसे पूरा करें : गूगल प्ले स्टोर से PM-Kisan मोबाइल ऐप और आधार फेस RD ऐप डाउनलोड करें. PM-Kisan ऐप खोलें और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें. बेनिफिशियरी स्टेटस सेक्शन में जाएं. अगर e-KYC स्टेटस “No” दिखा रहा है, तो ‘e-KYC’ पर क्लिक करें. अपना आधार नंबर डालें और फेस स्कैन करने की अनुमति दें. एक बार आपका चेहरा सफलतापूर्वक स्कैन हो जाने पर, e-KYC पूरा हो जाएगा. ध्यान दें कि किसी भी मोड के जर‍िए सफलतापूर्वक पूरा होने के 24 घंटे के भीतर e-KYC स्टेटस पोर्टल पर अपडेट हो जाएगा.

hometech

आधार कार्ड में रह गई ये गलती, तो नहीं म‍िल पाएंगे ₹6,000; Online करें सुधार



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -