Last Updated:
कार्ल पेई ने लंदन में “कम टू प्ले” इवेंट के दौरान Nothing Phone 3 को लॉन्च कर दिया है. फोन की कीमत ₹79,999 है. यहां जानिये फोन में खास क्या है?
हाइलाइट्स
- Nothing Phone 3 की कीमत ₹79,999 है.
- फोन में 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले और 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप है.
- फोन 3 में 5500mAh बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है.
Nothing Phone 3: स्पेक्स और फीचर
Nothing Phone 3 को फाइनली इसके सिग्नेचर ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ लॉन्च कर दिया गया है, जो मेटल और ग्लास से बना हुआ है. हालांकि रियर पैनल पर कुछ नया दिख रहा है. यहां आपको ग्लिफ मैट्रिक्स दिखेगा, जिसमें 489 एलईडी लाइट्स, ग्लिफ बटन और एक रेड रिकॉर्डिंग लाइट लगी हैं. डिसप्ले पर आपको अल्ट्रा स्लिम बेजल्स मिलेंगे, जो सिर्फ 1.87mm चौडे हैं. फोन में 6.67 इंच फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है.
आखिरकार, Phone 3 में 5500mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह स्मार्टफोन Nothing OS 3.5 पर चलेगा, जो Android 15 पर आधारित है. Nothing OS 4.0, जो Android 16 पर आधारित है, Q3 2025 में लॉन्च किया जाएगा. इस सॉफ्टवेयर में कई नए फीचर्स शामिल हैं, जैसे Essential Space, Essential Search.
Nothing Phone 3: कीमत
Nothing Phone 3 को दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है – ब्लैक और वाइट. कीमत की बात करें तो, 256GB वेरिएंट की कीमत Rs.79999 होगी. इस डिवाइस के लिए प्री-ऑर्डर 4 जुलाई से शुरू होंगे और बिक्री आधिकारिक तौर पर 15 जुलाई 2025 से शुरू होगी.