Tuesday, July 1, 2025

AC ऑन करके कार चलाने से क्‍या घट जाता है माइलेज? कार चलाने वाले 50% लोग नहीं जानते सही जवाब

- Advertisement -


Last Updated:

क्‍या कार में एसी चलाने से कार का माइलेज कम हो जाता है? कार चलाने वाले ज्‍यादातर लोगों को इसके बारे में सही जानकारी नहीं है. आइये आपको वास्‍तव‍िकता बताते हैं.

गर्मी के मौसम या बरसात में भी कार चलाते समय AC का इस्तेमाल करना आम बात है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि AC ऑन करने से आपकी कार का माइलेज कम हो सकता है? एक सर्वे के अनुसार, 50% कार चलाने वाले लोग इस बात से अनजान हैं.

एसी कंप्रेसर, जो हवा को ठंडा करने के लिए जरूरी है, इंजन से चलता है. इसका मतलब है कि कार को चलाने और एसी को चलाने के लिए इंजन को ज्‍यादा मेहनत करनी पड़ती है, जिससे ईंधन की खपत बढ़ जाती है.

अध्ययनों और वास्तविक दुनिया के ऑब्‍जर्वेशन से पता चलता है कि एसी के उपयोग से ईंधन की बचत कुछ प्रतिशत से लेकर लगभग 20% तक कम हो सकती है.

वैसे एसी का उपयोग करने से शहर और नेशनल हाईवे दोनों जगहों पर ईंधन की खपत ज्‍यादा हो सकती है, लेकिन इसका असर अक्सर हाई स्‍पीड पर ज्‍यादा देखने को म‍िलता है.

लेक‍िन अगर आप हाई स्‍पीड में ख‍िडकी खोलकर कार चला रहे हैं तो ये एसी चलाने से ज्‍यादा पेट्रोल खा सकता है. क्‍योंक‍ि हाई स्‍पीड में ख‍िडक‍ियों से आ रही हवा गत‍िरोध पैदा करती है.

तो अब आप समझ चुके होंगे क‍ि जब आप AC ऑन करते हैं, तो इंजन पर अतिरिक्त भार पड़ता है, जिससे ईंधन की खपत बढ़ जाती है. इसका मतलब है कि आपकी कार का माइलेज कम हो जाता है. हालांकि, यह कमी कितनी होगी, यह कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है, जैसे कि कार का मॉडल, इंजन की क्षमता और AC का इस्तेमाल कितनी देर तक किया जा रहा है.

विशेषज्ञों का कहना है कि अगर आप माइलेज बचाना चाहते हैं, तो AC का इस्तेमाल कम से कम करें. इसके बजाय, खिड़कियां खोलकर ताजगी का आनंद लें. हालांकि, हाईवे पर तेज रफ्तार में खिड़कियां खोलने से हवा का प्रतिरोध बढ़ सकता है, जिससे माइलेज पर असर पड़ सकता है. तो अगली बार जब आप कार चलाएं, तो सोच-समझकर AC का इस्तेमाल करें और माइलेज बचाएं.

hometech

AC ऑन करके कार चलाने से क्‍या घट जाता है माइलेज? कार चलाने वाले 50% नहीं जानते



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -