नई दिल्ली23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत का सबसे बड़ा ऑटोमोटिव इवेंट भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में चल रहा है। यहां ऑटोमोबाइल कंपनियों ने एक से बढ़कर एक कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किए हैं। अगर आपको कस्टमाइज्ड गाड़ियां पसंद हैं तो हम यहां एक्सपो में शोकेस की गई उन गाड़ियों की लिस्ट शेयर कर रहे हैं, जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं…
डीसी 2 ई-टैंक
डीसी 2 ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्स्पो 2025 में ई-टैंक पेश किया है, जिसका लुक किसी मॉन्स्टर ट्रक जैसा है। इस कॉन्सेप्ट ऑफ रोडर कार का नाम ई-टैंक है। कार कस्टमाइजेशन की दुनिया में जाना नाम दिलीप छाबड़िया की कंपनी डीसी 2 ने इसे मर्करी ईवी टेक्नोलॉजी लिमिटेड के साथ मिलकर तैयार किया है।
ये ऑफ रोडिंग ईवी कमर्शियल व्हीकल के तौर पर इस्तेमाल के लिए बनाया गया है, जिसमें 180kWh का बैटरी पैक दिया गया है और इसका पावर आउटपुट 650hp है। डिजाइन की बात करें तो ई टैंक की रोड प्रजेंस काफी दमदार है, जिसमें काफी बड़े अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
DC2 यूरोपा
DC 2 यूरोपा एक कस्टम कार है, जिसे वोल्वो की बस को बेस बनाकर तैयार किया गया है। इसे DC2 और गोल्डमेटल इलेक्ट्रिकल के कोलेबोरेशन में बनाया गया है, जो एक चलता फिरता शोरूम है। इस कॉन्सेप्ट को तैयार करने में 18 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।
DC2 यूरोपा का डिजाइन एयरबस बोइंग 787 से इन्सपायर्ड है। इसे बनाने के लिए 5000 डिजाइन ड्राफ्ट लगे हैं और मैन्युफैक्चरिंग में 2,25,640 घंटे का समय लगा है। इसका एक्सटीरियर साटन मैट ग्रे कलर का है। इसका केबिन वेनिला वाइट कलर का है, जिसमें 10,000 LED लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है।