Wednesday, July 2, 2025

Bangladesh Actress Arrest Update; Meher Afroz Shaon | Sohana Saba | बांग्लादेश पुलिस ने दो फिल्म एक्ट्रेसेस को हिरासत में लिया: दावा- इन पर राजद्रोह का आरोप, मोहम्मद यूनुस की सरकार पर सवाल उठाए थे

- Advertisement -


ढाका1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बांग्लादेश पुलिस की डिटेक्टिव ब्रांच ने गुरुवार को 2 फिल्म एक्ट्रेसेस को हिरासत में लिया है। इन दोनों एक्ट्रेसेस के नाम मेहर अफरोज शॉन और सोहाना सबा है। दोनों ही बांग्लादेशी फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है।

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक मेहर के खिलाफ राजद्रोह के आरोप लगे हैं, जबकि सोहाना के खिलाफ लगे आरोपों की अभी जानकारी नहीं मिली है।

ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के एडिशनल कमिश्नर रेजाउल करीम मलिक के मुताबिक इन्हें इंटेल के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। उन्हें राजधानी ढाका के मिंटू रोड स्थित डीबी कार्यालय ले जाया गया।

न्यूज एजेंसी ANI से फोन पर बात करते हुए मलिक ने बताया कि हमें कुछ जानकारी मिली है। इसके आधार पर हमने मेहर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

मेहर की गिरफ्तारी के सवाल पर मलिक ने बताया कि, अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। (फाइल फोटो)

मेहर अफरोज के पिता का घर जलाया

मेहर अफरोज के पिता और जमालपुर जिला अवामी लीग के पूर्व सलाहकार मोहम्मद अली के घर में गुरुवार को तोड़फोड़ कर आग लगा दी गई। घटना शाम करीब 6:30 बजे नरुंदी रेलवे स्टेशन के इलाके में हुई।

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार शाम छात्रों और स्थानीय लोगों ने नरुंदी बाजार में जुलूस निकाला था। थोड़ी देर बाद ये जुलूस मोहम्मद अली के घर पहुंचा। इसके बाद हमलावरों ने मेहर के पिता के घर पर ईंटें और पत्थर फेंके और बाद में आग लगा दी।

मेहर के पिता ने पिछले चुनाव में जमालपुर-5 (सदर) सीट पर टिकट के लिए चुनाव लड़ा था। लेकिन पार्टी से टिकट नहीं मिलने की वजह से वे चुनाव नहीं लड़ पाए। मेहर की माँ, ताहुरा अली, 1996 में आरक्षित सीट से अवामी लीग की सांसद थीं।

मेहर ने फेसबुक पर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की आलोचना की थी। वे बांग्लादेश की फेमस एक्टेस, डायरेक्टर, कोरियोग्राफर और प्लबैक सिंगर हैं।

मेहर को 2016 में फिल्म कृष्णपक्ष (2016) के लिए सर्वश्रेष्ठ प्लेबैक सिंगर का राष्ट्रीय अवॉर्ड मिला था। वे फेमस डायरेक्टर और लेखक स्व. हुमायूं अहमद की पत्नी हैं।

प्रदर्शनकारियों ने हसीना के पिता का घर फूंका शेख हसीना ने बुधवार रात फेसबुक पर अपने समर्थकों को संबोधित किया था। उनके भाषण से पहले बांग्लादेश के कई शहरों में हिंसा भड़क गई थी।

प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पिता और बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान ‘बंगबंधु’ के ढाका स्थित धनमंडी-32 आवास पर धावा बोला और तोड़फोड़ की। गुरुवार सुबह शेख हसीना के घर ‘सुधा सदन’ में भी आग लगा दी गई।

उधर, खुलना में शेख हसीना के चचेरे भाई शेख सोहेल, शेख जेवेल के घरों को दो बुलडोजरों से ध्वस्त कर दिया गया है। इस हिंसा को लेकर शेख हसीना ने कहा कि किसी ढांचे को मिटाया जा सकता है, लेकिन इतिहास को नहीं मिटाया जा सकता।

हिंसा क्यों भड़की?

दरअसल, शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने 6 फरवरी को अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को सड़क पर उतरने की अपील की थी। पार्टी पूर्व PM हसीना पर लगे कथित मामले दर्ज करने और अल्पसंख्यकों पर हमले के विरोध में मार्च निकालने का आह्वान किया था।

कल शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के 6 महीने पूरे हो गए हैं। रात 9 बजे शेख हसीना अपने समर्थकों के लिए ऑनलाइन भाषण देने वाली थीं।

इससे पहले ’24 रिवोल्यूशनरी स्टूडेंट-जनता’ नाम के छात्र संगठन ने इसके विरोध में रात 9 बजे ‘बुलडोजर मार्च’ निकालने का ऐलान किया। इसके लिए सोशल मीडिया पर प्रचार किया गया। इसमें शेख हसीना के पिता का घर गिराए जाने की बात कही गई, लेकिन प्रदर्शनकारी 8 बजे ही शेख मुजीबुर्ररहमान के घर धनमंडी-32 पहुंच गए और तोड़फोड़ शुरू कर दी।

——————————

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -