Thursday, July 3, 2025

RailOne App Benefits: ये 5 फायदे जान लेंगे तो अभी के अभी डाउनलोड कर लेंगे रेलवे का ये नया ऑल-इन वन App

- Advertisement -


Last Updated:

भारतीय रेलवे ने अपना नया सुपरऐप RailOne लॉन्‍च कर द‍िया है, जहां आप ट‍िकट बुक‍िंग से लेकर खाना बुक करने और श‍िकायत दर्ज करने तक का काम एक ही ऐप पर कर सकते हैं. ये ऐप काफी एडवांस है और आपको इस ऐप के इन 5 फायदों के बारे में जरूर पता होना चाह‍िए.

1. यूनीफायड प्लेटफॉर्म: यह ऐप कई रेलवे सेवाओं को एक ही जगह पर लाता है, जिससे टिकट बुकिंग, ट्रेन ट्रैकिंग या खाना ऑर्डर करने के लिए अलग-अलग ऐप्स का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं होती. यानी आपको एक ट्रेन सफर की जरूरतों के ल‍िए अलग-अलग ऐप पर नहीं जाना होगा.

2. छूट: यात्रियों को बिना आरक्षित और प्लेटफॉर्म टिकटों पर 3% की छूट मिलती है, जिससे यात्रा करना और भी किफायती हो जाता है. ड‍िस्‍काउंट क‍िसे पसंद नहीं आते हैं. अगर आप बचत करना चाहते हैं तो आपको ये ऐप जरूर पसंद आने वाला है.<br />

3. सुविधाजनक टिकटिंग: यह ऐप आरक्षित और बिना आरक्षित टिकटों के साथ-साथ प्लेटफॉर्म टिकटों की बुकिंग की सुविधा भी देता है, जिससे यह सभी टिकटिंग जरूरतों के लिए एकमात्र समाधान बन जाता है.

4. रियल-टाइम जानकारी:यूजर्स ट्रेन का स्‍टेटस, पीएनआर स्थिति और कोच की स्थिति को रियल-टाइम में देख सकते हैं, जिससे वे अपनी यात्रा के बारे में हमेशा जानकारी में रहते हैं.<br />

5. खाना ऑर्डर करना: यात्री अपनी ट्रेन यात्रा के लिए सीधे ऐप के माध्यम से खाना ऑर्डर कर सकते हैं, जिससे उनकी यात्रा का अनुभव और भी बेहतर हो सकता है.

hometech

RailOne App Benefits: 5 फायदे जान लेंगे तो अभी के अभी डाउनलोड कर लेंगे ये App



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -