Thursday, July 3, 2025

Players came out wearing black bands in the Birmingham Test | बर्मिंघम टेस्ट में काली पट्टी बांधकर उतरे प्लेयर्स: गेंद छोड़ने में बोल्ड हुए रेड्डी, यशस्वी ने लगातार 3 चौके लगाकर फिफ्टी पूरी की; मोमेंट्स

- Advertisement -


बर्मिंघम2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। बुधवार को मुकाबले के पहले दिन भारत ने 5 विकेट खोकर 310 रन बना लिए। सभी प्लेयर्स काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे। नीतीश कुमार रेड्डी गेंद छोड़ने के चलते बोल्ड हो गए। वहीं कप्तान शुभमन गिल ने चौका लगाकर फिफ्टी पूरी की।

IND vs ENG पहले दिन के मोमेंट्स…

1. काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे प्लेयर्स

नेशनल एंथम के दौरान काली पट्टी बांधकर खड़े इंग्लैंड के प्लेयर्स।

भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों के प्लेयर्स काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे। खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के पूर्व प्लेयर वैन लार्किंस को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी बांधी। लार्किंस का 71 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 1979 से 1991 के बीच 13 टेस्ट और 25 वनडे खेले।

2. यशस्वी ने लगातार 3 चौके लगाकर फिफ्टी पूरी की

यशस्वी जायसवाल ने 87 रन की पारी में 13 चौके लगाए।

टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने पहले टेस्ट में सेंचुरी लगाने के बाद दूसरे टेस्ट की पहली पारी में फिफ्टी लगाई। उन्होंने जोश टंग के ओवर में लगातार 3 चौके लगाकर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। वे 87 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने कॉट बिहाइंड कराया।

3. शुभमन ने 2 चौके लगाकर सेंचुरी पूरी की

शुभमन गिल ने लगातार दूसरे टेस्ट में शतक लगा दिया। यह इंग्लैंड के खिलाफ उनका लगातार तीसरा टेस्ट शतक है।

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने 57वें ओवर में शोएब बशीर के खिलाफ चौका लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने मिड ऑन की दिशा में चौका लगाया और अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली। गिल ने फिर जो रूट के खिलाफ लगातार 2 चौके लगाकर अपनी 7वीं सेंचुरी भी पूरी की।

4. गेंद छोड़ने में बोल्ड हुए नीतीश रेड्डी

गेंद छोड़ने की कोशिश में नीतीश कुमार रेड्डी बोल्ड हो गए।

नंबर-6 पर बैटिंग करने उतरे नीतीश कुमार रेड्डी गेंद छोड़ने की कोशिश में बोल्ड हो गए। 62वें ओवर की चौथी बॉल क्रिस वोक्स ने गुड लेंथ पर इन स्विंगर फेंकी। नीतीश ने गेंद लेफ्ट कर दी, लेकिन बॉल स्विंग होकर स्टंप्स से जा लगी। वापसी मैच खेल रहे रेड्डी 1 ही रन बना सके।

5. गॉज टेस्ट के बाद अंपायर्स ने बॉल बदली

गॉज टेस्ट के दौरान गेंद चेक करते अंपायर।

इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स के बार-बार कहने के बाद फील्ड अंपायर्स ने गॉज टेस्ट के बाद बॉल चेंज कर दी। यह टेस्ट बॉल का आकार जांचने के लिए किया जाता है। गॉज टेस्ट में अंपायर्स बॉल को एक छल्ले से निकालते हैं, अगर गेंद इसके बीच फंस जाती है तो उसे बदला जाता है। वहीं अगर गेंद छल्ले के बीच से निकल जाती है तो गेंद नहीं बदली जाती।

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -