- Hindi News
- International
- UAE Will Give Golden Visa To Indians For ₹ 23 Lakh, 5 Thousand People Are Expected To Apply In 3 Months
17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीयों के लिए UAE (संयुक्त अरब अमीरात) नई गोल्डन वीजा स्कीम शुरू करेगा। इससे भारतीयों को 23 लाख 30 हजार रुपए की फीस जमा करने पर यूएई का लाइफ टाइम गोल्डन वीजा मिल सकता है।
अब तक गोल्डन वीजा के लिए 4 करोड़ 66 लाख रुपए की प्रॉपर्टी खरीदनी पड़ती थी या फिर एक बड़ी राशि का निवेश करना पड़ता था। अब यूएई सरकार ने नए वीजा में जहां राशि को घटाया गया है वहीं ये नया गोल्डन वीसा धारक के लिए आजीवन होगा।
इधर, गोल्डन वीजा की इस कैटेगरी के पहले चरण के शुरुआती 3 महीने में 5 हजार भारतीयों के आवेदन की उम्मीद है। वीजा प्रोसेस के लिए अधिकृत कंपनी के निदेशक रायाद कमाल ने दैनिक भास्कर को बताया, 4 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन हो सकते हैं।
आवेदक का बैकग्राउंड, आपराधिक रिकॉर्ड चेक करके यूएई सरकार को भेजा जाएगा। सरकार आवेदक के प्रोफाइल को चेक कर नॉमिनेशन के आधार पर वीजा जारी करेगी। आवेदक का यूएई की इकोनॉमी और मानव संसाधन में संभावित योगदान को वरीयता दी जाएगी।
—————
2 जुलाई के अपडेट्स यहां पढ़ें…