Friday, July 4, 2025

अब iPhone स्क्रीनशॉट से लोकेशन ट्रैक कर रेस्‍टोरेंट पहुंचाएगा Google Map, ऐसे करता है काम

- Advertisement -


Last Updated:

Google Maps, आईफोन यूजर्स के ल‍िए एक नया फीचर लेकर आया है. अब आपके iPhone स्‍क्रीनशॉट को ऑटोमेट‍िकली स्‍कैन करके लोकेशन पर पहुंचा सकता है. जान‍िये ये फीचर कैसे काम करता है

लोकेशन का फुल अड्रेस ल‍िखने की जरूरत नहीं है. अब गूगल मैप्‍स स्‍क्रीनशॉट से अड्रेस अपनेआप न‍िकाल लेगा.

हाइलाइट्स

  • Google Maps ने iPhone यूजर्स के लिए नया फीचर लॉन्च किया.
  • स्क्रीनशॉट से लोकेशन ट्रैक कर रेस्टोरेंट पहुंचाएगा Google Maps.
  • Google Maps का नया फीचर स्क्रीनशॉट को ऑटोमेटिकली स्कैन करता है.

नई द‍िल्‍ली. iPhone यूजर्स के लिए Google Maps अब और भी ज्‍यादा स्मार्ट हो गया है. दिलचस्प जगहों को सहेजना ज्‍यादा आसान बनाने के लिए, Google ने एक नया फीचर शुरू किया है जो आपके स्क्रीनशॉट को स्कैन करता है और लोकेशन की जानकारी निकालता है. जैसे क‍ि नाम या पता, ताकि आपको ऐसा करने की जरूरत न पड़े.

मान लीजिए कि सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते समय आपको कोई बढ़िया कैफे या कोई ऐसी जगह दिख जाती है जहां आपको जाना चाहिए. स्क्रीनशॉट लेने और बाद में नाम याद करने या Maps पर फिर से उसे खोजने की कोशिश करने के बजाय, Google Maps अब आपके लिए यह काम कर देगा. अपने Gemini AI का इस्तेमाल करके, ऐप आपके स्क्रीनशॉट में किसी भी जगह से जुड़ी जानकारी का पता लगा सकता है और आपको उन जगहों को तुरंत सहेजने का विकल्प देता है.

इस फीचर का इस्‍तेमाल करने के ल‍िए क्‍या करना होगा?

इसे आजमाने के लिए, बस सुनिश्चित करें कि आपने Google Maps को लेटेस्‍ट वर्जन में अपडेट कर लिया है. फिर, ऐप में You टैब पर जाए. आपको Screenshots नाम की एक नई निजी सूची दिखाई देगी, जहां एक छोटा डेमो आपको बताएगा कि यह कैसे काम करता है.

जान‍िये क्‍या करना होगा : जब आप कोई स्क्रीनशॉट लेते हैं जिसमें कोई लोकेशन भी है – जैसे कि किसी रेस्टोरेंट का नाम और पता – तो Google Maps उसे अपने आप खोज लेगा. एक रीव्‍यू स्क्रीन पॉप अप होगी, जो आपको दिखाएगी कि उसे क्या मिला. आप इसे सेव कर सकते हैं या छोड़ भी सकते हैं. ये आप पर ड‍िपेंड करता है. सेव क‍िए गए लोकेशन आपकी नई “स्क्रीनशॉट” ल‍िस्‍ट में चले जाते हैं और आप चाहें तो उन्हें हमेशा दूसरे ल‍िस्‍ट में ले जा सकते हैं.

अपने आप ले लेता है लोकेशन

सबसे अच्छी बात ये है क‍ि अगर आप मैप्स को अपनी सभी तस्वीरों तक पहुंच देते हैं, तो यह आपके नए स्क्रीनशॉट को अपने आप स्कैन कर सकता है और आपको रीव्‍यू करने के लिए लोकेशन का एक आसान कैरोसेल दिखा सकता है. अगर आप मैन्युअल रूप से काम करना पसंद करते हैं, तो भी कोई समस्या नहीं है. आप अभी भी अपनी गैलरी ब्राउज कर सकते हैं और स्कैन करने के लिए स्क्रीनशॉट चुन सकते हैं.

एक क्लियर बटन भी है जो आपको किसी भी समय इस सुविधा को आसानी से चालू या बंद करने देता है. यह अपडेट उन लोगों के लिए खास तौर पर उपयोगी है जो अक्सर स्क्रीनशॉट को रिमाइंडर के तौर पर इस्तेमाल करते हैं. अब मैप्स के भारी काम को संभालने के साथ, नई जगहों को खोजना और सहेजना बहुत आसान हो गया है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
hometech

अब iPhone स्क्रीनशॉट से लोकेशन ट्रैक कर रेस्‍टोरेंट पहुंचाएगा Google Map



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -