Friday, July 4, 2025

Sai Sudharsan; GT Vs DC IPL LIVE Score 2025 Update | Shubman Gill Axar Patel | आज दूसरा मैच, DC vs GT: मुकाबला जीतकर प्लेऑफ में पहुंच जाएगी गुजरात, दिल्ली से सीजन में दूसरी बार होगा सामना

- Advertisement -


स्पोर्ट्स डेस्क5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज डबल हेडर (एक दिम में दो मैच) खेला जाएगा। दिन के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से होगा। मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीजन दूसरी बार भिड़ेंगी। पिछले मैच में गुजरात ने दिल्ली को 7 विकेट से हराया था।

पॉइंट्स टेबल में DC के 11 मैचों में 13 अंक हैं। अब उसे प्‍लेऑफ में क्‍वालिफाई करने के लिए तीन में से कम से कम दो मैच जीतने होंगे। जबकि गुजरात टाइटंस की जगह प्लेऑफ में लगभग पक्की है। GT 16 अंकों के साथ टॉप पर है और क्‍वालिफायर-1 बने रहने के लिए ज्‍यादा से ज्‍यादा मैच जीतना चाहेगी। ऐसे में इन दोनों के बीच कड़ी टक्‍कर देखने को मिल सकती है।

वहीं, दिन के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा।

दूसरे मैच का प्रीव्यू…

मैच डिटेल्स, 60वां मैच DC vs GT तारीख- 18 मई स्टेडियम- अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट- 7:30 PM

हेड टु हेड में दोनों बराबर IPL में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 6 मैच खेले गए हैं। 3 में DC और 3 में ही GT को जीत मिली। इस मैदान पर दोनों टीमें दो बार एक-दूसरे का सामना की हैं। दोनों को 1-1 में जीत मिली।

केएल राहुल DC के टॉप स्कोरर विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल DC के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 10 मैचों में 381 रन बनाए हैं। इस सीजन उनका बेस्ट नाबाद 93 रन है। टीम के टॉप विकेट टेकर मिचेल स्टार्क हैं। लेकिन, स्टार्क अपने देश लौट गए हैं और बाकी बचे मैच नहीं खेलेंगे। ऐसे में टीम के मौजूदा टॉप विकेट टेकर कुलदीप यादव हैं।

प्रसिद्ध पर्पल कैप की रेस में टॉप पर गुजरात के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पर्पल कैप की रेस में टॉप पर हैं। प्रसिद्ध ने इस सीजन खेले 11 मुकाबलों में 20 विकेट झटके हैं। साई सुदर्शन जो ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर हैं, वे टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

पिच रिपोर्ट दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम की पिच पर हमेशा बल्‍लेबाजों को मदद मिलती है। इसी वजह से यहां लगातार 190-200 के आसपास के स्कोर बनते रहे हैं। पिछले कुछ मैचों में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को फायदा मिला है। यहां पहले बल्‍लेबाजी करने वाली टीम बड़ा स्‍कोर खड़ा कर दूसरी टीम पर दबाव बना सकती है।

मैच में टॉस अहम भूमिका निभा सकता है। इस स्टेडियम में कुल 93 IPL मैच खेले गए। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 45 और पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने भी 47 मैच जीते। 1 मैच बेनतीजा भी रहा। ग्राउंड का हाईएस्ट टीम स्कोर 266/7 है, जो सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले साल दिल्ली के खिलाफ बनाया था।

वेदर कंडीशन दिल्ली में रविवार को काफी गर्मी रहेगी। धूप भी काफी तेज रहेगी। बारिश की 1% आशंका है। मैच वाले दिन यहां का तापमान 30 से 42 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12 दिल्ली कैपिटल्स : अक्षर पटेल (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, माधव तिवारी, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मुस्तफिजुर रहमान, आशुतोष शर्मा।

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, शाहरुख खान, अरशद खान, राहुल तेवतिया, साई किशोर, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, जेराल्ड कूट्जी, प्रसिद्ध कृष्णा, शेरफेन रदरफोर्ड।

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -