Friday, July 4, 2025

Marsh’s six hit the car, 4 of his catches were missed dainik bhaskar moments and records | अभिषेक-दिग्वेश के बीच मैदान पर हुई तीखी नोकझोंक: मार्श को मिले 4 जीवनदान, मलिंगा ने पंत का एक हाथ से डाइविंग कैच लपका

- Advertisement -


लखनऊ45 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

IPL के 61वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 6 विकेट से हरा दिया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने 7 विकेट खोकर 205 रन बनाए। जवाब में SRH ने 18.2 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

सोमवार को रोचक मोमेंट्स और रिकार्ड्स देखने को मिले। छठे ओवर में मिचेल मार्श का छक्का स्टेडियम में मौजूद कार पर जा लगा। दिग्वेश राठी के नोट बुक सेलिब्रेशन के बाद अभिषेक शर्मा के साथ उनकी बहस हुई। ईशान मलिंगा ने ऋषभ पंत का एक हाथ से कैच लपका। मिचेल मार्श को 4 जीवनदान मिले।

पढ़िए SRH Vs LSG मैच के टॉप मोमेंट्स और रिकार्ड्स…

1. मार्श ने चौके से खाता खोला

लखनऊ से ओपनिंग करने आए मिचेल मार्श ने मैच की पहली ही बॉल पर चौका लगा दिया। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने ऑफ स्टंप से बाहर छोटी लेंथ की गेंद फेंकी। मार्श ने कवर के ऊपर से हवा में उड़ाकर चौका हासिल कर लिया। इस ओवर में मार्श ने एक सिक्स भी लगाया और 11 रन बटोरे।

मिचेल मार्श ने 39 बॉल पर 65 रन की पारी खेली।

2. हर्ष की पहली बॉल पर किशन का कैच ड्रॉप

अपने IPL डेब्यू के पहली ही बॉल पर हैदराबाद के स्पिनर हर्ष दुबे विकेट लेने से चूक गए। दूसरा ओवर डाल रहे दुबे ने मार्श को ऑफ स्टंप से बाहर धीमी बॉल फेंकी। मार्श ने इसे जोर से मारने की कोशिश की। लेकिन गेंद, बैट का निचला किनारा लेकर किशन की ओर गई। किशन ने इसे अपनी टांगों के बीच रोकने की कोशिश की। लेकिन कैच छूट गया।

ईशान किशन ने मिचेल मार्श का कैच 11 रन पर छोड़ा।

3. ईशान ने मार्करम की स्टंपिंग छोड़ी

चौथे ओवर की पहली बॉल पर विकेटकीपर ईशान किशन ने एडेन मार्करम को स्टंपिंग करने का मौका छोड़ दिया। हर्ष दुबे ने लेग साइड में फुलर गेंद फेंकी। मार्करम आगे निकले और फ्लिक करने से चूक गए। लेकिन किशन गेंद को साफ तौर पर इकट्ठा नहीं कर पाए।

किशन ने मार्करम को 6 रन पर जीवनदान दिया।

4. मार्श का सिक्स कार पर जा लगा

छठे ओवर की पहली बॉल पर मिचेल मार्श के सिक्स से स्टेडियम में खड़ी कार पर डेंट बन गया। ईशान मलिंगा ने बैक ऑफ लेंथ गेंद डाली। मार्श ने इसे डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से उड़ाया और गेंद बाउंड्री होर्डिंग के ठीक पीछे खड़ी टाटा कर्व कार पर जाकर लगी, जिससे कार पर डेंट बन गया।

मार्श ने पुल शॉट पर सिक्स लगाया।

मिचेल मार्श का सिक्स कार पर जा लगा।

5. अनिकेत से मार्करम का कैच छूटा

नौवें ओवर की दूसरी बॉल पर एडेन मार्करम का कैच अनिकेत वर्मा ने छोड़ दिया। जीशान अंसारी ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकी। मार्करम ने कवर के ऊपर से इनसाइड-आउट शॉट खेलने की कोशिश की। टाइमिंग उतनी अच्छी नहीं रही। एक्स्ट्रा कवर पर खड़े फील्डर अनिकेत ने आगे की तरफ डाइव लगाई, दोनों हाथों से गेंद को छुआ लेकिन उसे पकड़ नहीं सके। मार्क्ररम इस समय 38 रन पर थे।

अनिकेत वर्मा ने डाइव लगाई लेकिन कैच नहीं कर सके।

6. नीतीश ने मार्श को जीवनदान दिया

नौवें ओवर की पांचवीं बॉल में नीतीश रेड्डी से कैच छूट गया। जीशान अंसारी ने मिडिल स्टंप पर छोटी गेंद फेंकी। मार्श ने पीछे जाकर इसे जोरदार फ्लैट पुल किया। रेड्डी डीप मिडविकेट से तेजी से दौड़े, लेकिन कैच नहीं पकड़ सके। अगर रेड्डी इस कैच को पकड़ लेते तो यह शानदार कैच होता।

मिचेल मार्श का कैच नीतीश से भी छूटा।

7. हर्षल के ओवर में मार्श के 2 कैच छूटे

  • किशन ने मार्श का दूसरा कैच छोड़ा 9.4 ओवर में हर्षल पटेल की बॉल पर मिचेल मार्श को फिर से जीवनदान मिला। ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद पर मार्श ने ड्राइव शॉट खेला। यहां बैट का बाहरी किनारा लगा और बॉल किशन के दाहिने हाथ के दस्ताने के ऊपरी हिस्से को छूती हुई निकल गई।
  • हर्षल ने कैच ड्रॉप किया 10वें ओवर की आखिर बॉल पर हर्षल ने अपनी फॉलो-थ्रू पर कैच पकड़ा। लेकिन थर्ड अंपायर ने इसे नॉट आउट दे दिया। हर्षल ने ऑफ स्टंप के बाहर फुलर लेंथ की गेंद फेंकी। मार्श ने इसे गेंदबाज की ओर वापस पुश किया। हर्षल नीचे झुके और कैच पकड़ लिया। उन्होंने अपील की और अंपायर ने डिसीजन थर्ड अंपायर के पास भेजा दिया। रिव्यू में अंपायर ने कई एंगल्स चेक किए। इसके बाद तीसरे अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने समय लिया और फिर कहा कि उन्हें गेंद जमीन पर दिख रही है। बड़ी स्क्रीन पर नॉट आउट फ्लैश हुआ।

हर्षल ने कैच लपका लेकिन बॉल जमीन को छु गई थी।

8. ईशान मलिंगा ने एक हाथ से डाइविंग कैच लपका

12वें ओवर की आखिरी बॉल पर ईशान मलिंगा के शानदार डाइविंग कैच से ऋषभ पंत पवेलियन लौटे। मलिंगा ने स्लोअर स्पीड की यॉर्कर बॉल डाली। पंत आगे झुके और इसे रोकने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने सिर्फ गेंद को गेंदबाज की बाई ओर चिप कर दिया, जहां मलिंगा ने अपनी फॉलो-थ्रू में उछलकर गिरते हुए भी गेंद को पकड़ लिया। ऋषभ 6 बॉल पर 7 रन बनाकर आउट हुए।

ईशान मलिंगा ने एक हाथ से कैच लपका।

9. अभिषेक ने रवि बिश्नोई को लगातार 4 सिक्स लगाए

हैदराबाद की पारी का सातवां ओवर डालने आए रवि बिश्नोई को अभिषेक शर्मा ने लगातार 4 सिक्स लगा दिए। इसी ओवर की पांचवीं बॉल पर अभिषेक ने सिक्स लगाकर अपनी फिफ्टी भी पूरी की। उन्होंने इसके लिए 18 बॉल ली।

अभिषेक शर्मा 59 रन बनाकर आउट हुए।

10. अभिषेक और दिग्वेश के बीच बहस हुई

आठवें ओवर की तीसरी बॉल पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में अभिषेक शर्मा अपना विकेट गंवा बैठे। दिग्वेश राठी ने ऑफ स्टंप के बाहर बॉल फेंकी। अभिषेक ने कवर पर शॉट खेला और शार्दुल ठाकुर ने शानदार कैच लिया।

आउट करने के बाद दिग्वेश राठी ने नोट बुक सेलिब्रेशन किया और अभिषेक शर्मा को बाहर जाने का रास्ता दिखाया। इसके बाद अभिषके वापस लौटे और दोनों के बीच बहस होने लगी। फिर अंपायर बीच आए और दोनों को रोका। इसका एक वीडियो वायरल हो रह है। जिसमें अभिषेक को पवेलियन की ओर लौटते हुए राठी से यह कहते हुए देखा जा सकता है, “तेरी चोटी पकड़ के मारूंगा”।

अंपायर अभिषेक और दिग्वेश को हटाते हुए।

11. रनआउट होने के बाद निकोलस पूरन को आया गुस्सा लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के 20वें ओवर की तीसरी गेंद में निकोलस पूरन रन आउट हो गए। इसके बाद जब वह ड्रेसिंग रूम में लौटे तो उन्होंने सोफा को धक्का दे दिया था। उन्होंने गुस्से में बैटिंग पैड्स को जोर से जमीन पर फेंक दिए। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पूरन ने 26 गेंद में 45 रन बनाए।

फैक्ट्स और रिकॉर्ड्स…

  • लखनऊ सुपर जायंट्स ने लखनऊ में 205/7 का स्कोर बनाया। यह उनका इस स्टेडियम में हाईएस्ट स्कोर है। इससे पहले मुंबई इंडियंस के उन्होंने 203/8 का स्कोर बनाया था।

हर्षल IPL के फास्टेट 150 विकेट लेने वाले बॉलर

IPL में सबसे कम गेंदों में 150 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाजों की सूची में हर्षल पटेल सबसे आगे हैं। उन्होंने केवल 2381 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की। उनके बाद लसिथ मलिंगा का नंबर आता है, जिन्होंने 2444 गेंदों में 150 विकेट पूरे किए।

तीसरे स्थान पर युजवेंद्र चहल हैं, जिन्होंने 2543 गेंदों में यह आंकड़ा छू लिया। चौथे नंबर पर ड्वेन ब्रावो हैं, जिन्होंने 2656 गेंदों में 150 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं, उन्होंने 2832 गेंदों में 150 विकेट पूरे किए।

_____________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

IPL का गणित हैदराबाद की जीत ने लखनऊ को बाहर किया:दिल्ली-मुंबई में प्लेऑफ के चौथे स्थान की जंग; आज यशस्वी बन सकते हैं टॉप स्कोरर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 61 मैच खत्म हो चुके हैं। सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद की जीत ने लखनऊ सुपरजायंट्स को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया। GT, RCB और PBKS ने अंतिम-4 में जगह बना ली है, चौथे स्थान के लिए मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स में भिड़ंत है। पूरी खबर

IPL मैच प्री-व्यू CSK Vs RR:दोनों टीमें दिल्ली में पहली बार आमने-सामने होंगी; चेन्नई-राजस्थान टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा। मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी हैं।

इस सीजन RR और CSK दूसरी बार आमने-सामने होंगी। 30 मार्च को गुवाहाटी स्टेडियम में राजस्थान ने 6 रन से जीत दर्ज की थी। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -