Friday, July 4, 2025

Bangladesh Vs UAE T20 Score Record Update | Muhammad Waseem | UAE ने रिकॉर्ड 206 रन चेज करके बांग्लादेश को हराया: मोहम्मद वसीम ने 42 गेंदों पर 82 रन बनााए; सीरीज 1-1 की बराबरी पर

- Advertisement -


3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

UAE कप्तान मोहम्मद वसीम ने 42 गेंदों पर 82 रन की पारी में 9 चौके और 5 छक्के जड़े।

UAE ने बांग्लादेश के खिलाफ शारजाह में खेले गए टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 2 विकेट से जीत हासिल की। इसके साथ ही तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी भी कर ली है। पहला टी-20 मैच बांग्लादेश ने 27 रन से जीता था। UAE की यह बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 में पहली जीत है। इस जीत के लिए UAE ने 206 रन का बड़ा टारगेट चेज किया। टी&20 में यह UAE का सबसे बड़ा रनचेज है।

UAE ने बांग्लादेश को पहली बार टी-20 में हराया।

UAE ने टॉस जीतकर चुनी थी गेंदबाजी UAE के कप्तान मुहम्मद वसीम ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन बना डाले।

बांग्लादेश की शुरुआत काफी बेहतरीन रही। पहले विकेट के लिए ओपनर तजिंद हसन और लिटन दास के बीच 55 गेंदों पर 90 रन की साझेदारी हुई। साबिर खान ने तंजिद हसन को आउट का पार्टनरशिप तोड़ी। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा तंजिद हसन ने 33 गेंदों पर 59 रन बनाए। कैप्टन लिटन दास ने 32 गेदों पर 40 रन बनाए, जबकि तौहीद हृदोय ने 24 गेंदों पर 45 रन बनाए। वहीं UAE के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट मुहम्मद जवाद उल्लाह ने लिए।

बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास और UAE के कप्तान मोहम्मद वसीम

मोहम्मद वसीम ने UAE के लिए बनाए 82 रन 205 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी UAE को कप्तान मोहम्मद वसीम और मोहम्मद जोहब ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों के बीच 63 गेंदों पर पहले विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी हुई। मोहम्मद जोहब ने 34 गेंदों पर 38 रन बना कर आउट हो गए। मोहम्मद वसीम ने 42 गेंदों पर 82 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 5 छक्के जड़े।

मोहम्मद वसीम और मोहम्मद जोहब ने पहले विकेट के लिए 63 गेंदों पर 107 रन की साझेदारी की।

एक गेंद रहते जीती UAE UAE को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रन की जरूरत थी। UAE ने 19.5 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। उन्होंने एक गेंद पहले ही मैच को जीत लिया। बांग्लादेश के लिए शोरिफुल इस्लाम, नाहिद राणा और रिशाद हुसैन ने 2-2 विकेट लिए। तीन मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 21 मई को शारजाह में ही खेला जाएगा।

____________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

IPL का गणित हैदराबाद की जीत ने लखनऊ के सपने तोड़े:प्लेऑफ की रेस में अब सिर्फ दिल्ली-मुंबई बचे, यशस्वी बन सकते हैं टॉप स्कोरर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 61 मैच खत्म हो चुके हैं। सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद की जीत ने लखनऊ सुपरजायंट्स को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया। GT, RCB और PBKS ने अंतिम-4 में जगह बना ली है, चौथे स्थान के लिए मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स में भिड़ंत है। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -