Thursday, July 3, 2025

Mohammed Shami India England Test Squad Update | Cricket News | मोहम्मद शमी का इंग्लैंड दौरे पर जाना मुश्किल: टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी के लिए पूरी तरह फिट नहीं; कल जारी होगी भारतीय टीम

- Advertisement -


स्पोर्ट्स डेस्क52 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यह फोटो 19 जनवरी 2025 की है। शमी भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ वॉर्मअप कर रहे हैं। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए चुना गया था।

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का इंग्लैंड दौरे पर जाना मुश्किल हैं। रविवार, 24 मई को इस दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान होना है। क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो के अनुसार, शमी टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी के लिए पूरी तरह फिट नहीं है।

रिपोर्ट के अनुसार, सिलेक्टर्स इस बात से चिंतित हैं। BCCI मेडिकल स्टाफ का एक सदस्य शमी की फिटनेस का आकलन करने लखनऊ गया था। शमी इस समय सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से IPL में गेंदबाजी कर रहे हैं। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि सिलेक्टर्स ने इस मामले में कोई फैसला लिया है या नहीं।

ऐसा माना जाता है कि चयनकर्ता सावधानी बरतते हुए शमी को भारतीय टीम में शामिल नहीं करेंगे, जब तक कि मेडिकल स्टाफ उन्हें टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट होने की रिपोर्ट न दे दें। शमी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में चुना गया था। उन्होंने 5 मैचों में 9 विकेट झटके थे। शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट लेकर दमदार वापसी की थी।

टखने की सर्जरी के बाद घुटने में दर्द शमी ने पिछले साल टखने की सर्जरी कराई थी। उसके बाद उनके दाएं घुटने में दर्द होने लगा था। इसी वजह से उन्हें भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी नहीं चुना गया था। शमी ने आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड में खेला था। उन्हें 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय टीम में चुना गया था।

सिलेक्टर्स के पास शमी के कई विकल्प शमी की गैर मौजूदगी में सिलेक्टर्स के पास तेज गेंदबाजों के कई विकल्प हैं। इनमें प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, यश दयाल, अंशुल काम्बोज, खलील अहमद और हर्षित राणा जैसे नाम हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -