Thursday, July 3, 2025

Most 200+ scores made in IPL-2025 dainik bhaskar moments and records | अभिषेक के छक्के से कार का शीशा टूटा: नो बॉल पर कैच हुए सॉल्ट, IPL-2025 में 42वीं बार बना 200+ स्कोर; मोमेंट्स-रिकार्ड्स

- Advertisement -


स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

IPL-18 के 65वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 42 रन से हरा दिया है। RCB ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 231 रन बनाए। जवाबी पारी में बेंगलुरु की टीम 19.5 ओवर में 189 रन पर ऑलआउट हो गई।

शुक्रवार को रोचक मोमेंट्स और रिकार्ड्स देखने को मिले। IPL में हुए 18 सीजन में अब तक 2025 के सीजन में सबसे ज्यादा 200+ स्कोर बने। अभिषेक शर्मा के सिक्स से कार का कांच टूट गया। हर्षल पटेल की नो बॉल पर फिल सॉल्ट कैच आउट हुए।

पढ़िए SRH Vs RCB मैच के टॉप मोमेंट्स और रिकार्ड्स…

1. अभिषेक का सिक्स ग्राउंड पर खड़ी कार पर लगा

अभिषेक शर्मा ने हैदराबाद की पारी का पहला छक्का दूसरे ओवर में लगा दिया। भुवनेश्वर कुमार के ओवर की पांचवीं बॉल पर अभिषेक ने पुल शॉट खेला। बॉल डीप मिडविकेट के ऊपर से मैदान पर खड़ी कार से जा टकराई, जिससे कार का कांच टूट गया। अभिषेक का यह सिक्स 72 मीटर का था।

अभिषेक का सिक्स कार के शीशे पर जा लगा।

अभिषेक शर्मा ने 34 रन की पारी में 3 चौके और 3 सिक्स लगाए।

2. जितेश से ईशान किशन का कैच छूटा

पांचवें ओवर की आखिरी बॉल पर ईशान किशन को जीवनदान मिला। भुवनेश्वर कुमार ने लेग स्टंप के बाहर वाइड बॉल फेंकी। यहां किशन फ्लिक शॉट खेलने गए। बॉल ने बैट का भीतरी किनारा लिया और विकेटकीपर जितेश शर्मा के पास गई। जितेश ने डाइव लगाई लेकिन बॉल उनके ग्लव्स से लगाकर चौके के लिए चली गई। किशन इस समय 2 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

ईशान किशन ने फ्लिक शॉट खेला था जिस पर उनका कैच छूटा।

3. ईशान किशन का एक हाथ से सिक्स

ईशान किशन ने 18वें ओवर की पांचवीं बॉल पर एक हाथ से सिक्स लगा दिया। भुवनेश्वर ने गेंद मिडिल स्टंप की ओर आती एक लो फुल टॉस फेंकी। ईशान किशन घुटनों पर आकर खेले और बल्ले से हाथ तक छूट गया लेकिन फिर भी गेंद हवा में लॉन्ग-ऑन के ऊपर से बाउंड्री के पार 6 रन के लिए चली गई।

ईशान किशन ने नाबाद 94 रन बनाए।

4. एनगिडी से पैट कमिंस का कैच छूटा

19वें ओवर की आखिरी बॉल पर लुंगी एनगिडी ने पैट कमिंस का कैच छूटा। एनगिडी ने स्लोअर गेंद फेंकी। कमिंस ने सीधा मैदान के बीचों-बीच हवा में मारने की कोशिश की, लेकिन टाइमिंग गड़बड़ा गई। गेंद बल्ले के बीचों-बीच नहीं लगी, और हवा में चली गई।

एनगिडी ने खुद ही पीछे की ओर दौड़ लगाई और फिर आगे की ओर छलांग लगाकर कैच लपकने की कोशिश की। लेकिन कैच नहीं पकड़ सके।

लुंगी एनगिडी ने 4 ओवर में 51 रन खर्च किए। उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला।

5. सॉल्ट के हेलमेट पर लगी कमिंस की बाउंसर

कप्तान पैट कमिंस ने पारी का पहला ओवर डाला। उनकी पहली बॉल पर लेग बाई से एक रन मिला। उसके बाद विराट कोहली ने चौके के साथ अपना खाता खोला। ओवर की 5वीं बॉल पर फिल सॉल्ट के हेलमेट पर लगी।

फिल सॉल्ट को बॉल उनके हेलमेट पर लगी, इसके बाद फिजियो ने आकर उनकी जांच की।

6. नो बॉल पर कैच हुए फिल सॉल्ट

चौथे ओवर की पहली बॉल पर फिल सॉल्ट आउट होने से बच गए। हर्षल पहले ने उन्हें डीप मिडविकेट पर अभिषेक शर्मा के हाथों कैच कराया। लेकिन, बॉल कमर के ऊपर होने के कारण फील्ड अंपायर ने इसे नो-बॉल करार दिया और फ्री-हिट दे दी। इसी ओवर में विराट कोहली ने लगातार दो चौके लगाए।

फिल सॉल्ट ने 32 बॉल पर 62 रन की पारी खेली।

7. मलिंगा के डायरेक्ट थ्रो से पाटीदार रनआउट

16वें ओवर की चौथी बॉल पर रजत पाटीदार ईशान मलिंगा के डायरेक्ट थ्रो से रनआउट हो गए। मलिंगा ने यॉर्कर बॉल फेंकी। पाटीदार ने बल्ला घुमा कर गेंद को ऑफ साइड में हल्के हाथों से खेला।

रजत और जितेश रन लेते समय आपस में टकरा गए और मलिंगा ने तेजी से गेंद उठाई और तुरंत बॉलर एंड की ओर सटीक थ्रो फेंका। यहां पाटीदार क्रीज से काफी दूर रह गए। वे 18 रन बनाकर आउट हुए। इसी ओवर की आखिरी बॉल पर ईशान मलिंगा ने रोमारियो शेफर्ड को शून्य के स्कोर पर खुद के बॉलिंग में कैच करके पवेलियन भेजा।

रजत पाटीदार 18 रन पर आउट हुए।

8. क्रुणाल पंड्या हिट विकेट आउट हुए

19वें ओवर में पैट कमिंस ने दो विकेट झटके। उन्होंने पहली बॉल पर भुवनेश्वर कुमार को बोल्ड किया। भुवी ने 3 रन बनाए। इसके बाद चौथी बॉल पर कमिंस की बाहर जाती बॉल पर क्रुणाल पंड्या हिट विकेट हो गए। उन्होंने खुद से विकेट पर अपना बैट मार दिया। वे 8 रन ही बना सके।

क्रुणाल पंड्या 8 रन ही बना सके।

अब रिकार्ड…

IPL-2025 में सबसे ज्यादा 200+ टीम टोटल्स बने

IPL के 18वें सीजन में सबसे ज्यादा बार टीमों ने 200 या उससे ज्यादा का स्कोर किया। इस साल 42वीं बार ऐसा किया गया। जबकि 2024 में 41 बार 10 IPL टीमों ने 200+ का स्कोर बनाया था।

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -