Thursday, July 3, 2025

Arshdeep Singh is among the contenders for Purple Cup, can be included in the team | DC Vs PBKS फैंटेसी-11: अर्शदीप सिंह पर्पल कप के दावेदारों में शामिल, टीम में कर सकते हैं शामिल

- Advertisement -


36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

IPL 2025 के प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना आज दिल्ली कैपिटल्स से होगा। मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी। विकेटकीपर विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल और प्रभसिमरन सिंह को चुन सकते हैं।

  • केएल राहुल IPL 2025 के खेले 12 मैचों में 148.67 की स्ट्राइक रेट से 504 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और 3 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं।
  • प्रभसिमरन सिंह IPL 2025 के खेले 11 मैचों में 170.03 की स्ट्राइक रेट से 437 रन बनाए। 4 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं।

बैटर्स बल्लेबाज के तौर पर श्रेयस अय्यर, प्रियांश आर्या और फाफ डु प्लेसिस को चुन सकते हैं।

  • श्रेयस अय्यर IPL 2025 के खेले 11 मैचों में 170.03 की स्ट्राइक रेट से 437 रन बनाए। 4 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं।
  • प्रियांश आर्या IPL 2025 के खेले 12 मैचों में 190.37 की स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।
  • फाफ डु प्लेसिस IPL 2025 के खेले 8 मैचों में 120.94 की स्ट्राइक रेट से 179 रन बनाए हैं। इसमें दो अर्धशतक शामिल है।

ऑलराउंडर्स ऑलराउंडर्स के तौर पर अक्षर पटेल, मार्को यानसन और अजमतुल्लाह ओमरजई को चुन सकते हैं।

  • अक्षर पटेल IPL 2025 के खेले 12 मैचों में 157.48 की स्ट्राइक रेट से 263 रन बनाए हैं। साथ ही 8.47 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की है और 5 विकेट लिए हैं।
  • मार्को यानसन IPL 2025 के खेले 12 मैचों में 9.16 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 13 विकेट लिए हैं। साथ ही 122.95 की स्ट्राइक से 75 रन बनाए हैं।
  • अजमतुल्लाह ओमरजई IPL 2025 के खेले 5 मैचों में 9.16 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 5 विकेट लिए हैं। साथ ही 154.16 की स्ट्राइक से 145 रन बनाए हैं।

बॉलर्स गेंदबाज के तौर पर अर्शदीप सिंह, मिचेल स्टार्क और यजुवेंद्र चहल को चुन सकते हैं।

  • अर्शदीप सिंह IPL 2025 के खेले 12 मैचों में 8.70 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की है और 16 विकेट लिए हैं।
  • मिचेल स्टार्क IPL 2025 के खेले 11 मैचों में 10.16 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की है और 14 विकेट लिए हैं।
  • यजुवेंद्र चहल IPL 2025 के खेले 12 मैचों में 9.56 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की है और 14 विकेट लिए हैं।

कप्तान किसे चुनें?

केएल राहुल को कप्तान और श्रेयस अय्यर को उपकप्तान चुन सकते हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -