Wednesday, July 2, 2025

Nagpur Woman Crossed Border ; Meet Pakistani Pastor Pakistan Rangers Handover | LOC Kargil | पादरी से मिलने पाकिस्तान पहुंची नागपुर की महिला: ऑनलाइन हुआ प्यार, कारगिल से बॉर्डर क्रॉस किया; गिलगित में पकड़ी गई, पाक रेंजर्स ने लौटाया – Amritsar News

- Advertisement -


नागपुर की रहने वाली 43 वर्षीय सुनीता जांगड़े को पाकिस्तानी रेंजर्स ने अमृतसर के अटारी बॉर्डर पर BSF को सौंप दिया है। नागपुर की यह महिला पाकिस्तानी पादरी के प्यार में पड़कर 14 मई 2025 को कारगिल के हुंदरमन गांव से नियंत्रण रेखा पार कर आई थी।

.

यहां से वह गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में पहुंच गई। जानकारी के मुताबिक, सुनीता अपने 14 वर्षीय बेटे के साथ छुट्टियां मनाने लद्दाख गई थी, इस दौरान उसके अचानक लापता होने की बात सामने आई, वह अपने बेटे को होटल में छोड़कर गई थी।

जांच में पता चला कि सुनीता दो पाकिस्तानी नागरिकों से बात कर रही थी। इनमें से एक पादरी था और दूसरा जुल्फिकार नाम का युवक था।

उसके फोन रिकॉर्ड, सोशल मीडिया गतिविधियों और ऐप्स से पता चला है कि वह पहले भी दो बार अटारी-वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान जाने की कोशिश कर चुकी है, लेकिन तब सुरक्षा एजेंसियों ने उसे रोक लिया था।

महिला के नाम का जारी किया गया लुक आउट नोटिस।

स्थानीय मदद की भी आशंका सूत्रों के मुताबिक, महिला ने कारगिल के जिस सीमावर्ती गांव से पाकिस्तान में प्रवेश किया। यह गांव अंतरराष्ट्रीय सीमा से कुछ किलोमीटर की दूरी पर है। जांच एजेंसियों को शक है कि कुछ स्थानीय लोगों ने भी महिला को सीमा पार करने में मदद पहुंचाई है। इसे लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

जांच में जुटी भारतीय एजेंसियां गिलगित-बाल्टिस्तान में घुसपैठ के बाद पाकिस्तानी एजेंसियों ने महिला को हिरासत में ले लिया था और उससे पूछताछ की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों देशों के बीच संपर्क हुआ। पाकिस्तानी अधिकारियों ने महिला को “गलती से भटकी भारतीय नागरिक” के रूप में पेश किया और मानवीय आधार पर वापस लौटाया।

उसे शुक्रवार को अटारी सीमा पर बीएसएफ के हवाले किया गया था। फिलहाल सुनीता अब अमृतसर रूरल के थाना घरिंडा की कस्टडी में है।

परिवार बोला- मानसिक तनाव में थी सुनीता सुनीता के परिवार ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थी और इलाज चल रहा था। उनका बेटा, जो उस दिन होटल में अकेला रह गया था, उसे अब बाल कल्याण समिति की निगरानी में रखा गया है। उसे नागपुर में एक आश्रय गृह में भेजे जाने की प्रक्रिया चल रही है।



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -