Thursday, July 3, 2025

CUET UG Counselling 2025 Seat Allotment Process Accept Freeze And Upgrade Option। CUET UG Counselling 2025 : सीट अलॉट होने पर एक्सेप्ट चुनें या अपग्रेड, जानें CUET UG काउंसलिंग के नियम

- Advertisement -


CUET UG Counselling 2025 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी यूजी 2025 की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है. अब छात्रों को सीयूईटी रिजल्ट का इंतजार है. इस साल की परीक्षा में 13.5 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था. रिजल्ट आने के बाद एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. यह प्रक्रिया हर यूनिवर्सिटी अपने स्तर पर संचालित करती है.

सीयूईटी यूजी स्कोर को इस साल 205 से अधिक यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों ने मान्यता दी है. जिनमें केंद्रीय, राज्य, डीम्ड और प्राइवेट यूनिवर्सिटी शामिल हैं. हालांकि सिर्फ सीयूईटी यूजी में शामिल होना एडमिशन की गारंटी नहीं है. एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, मेरिट लिस्ट रैंक, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन, मेडिकल फिटनेस और कुछ कोर्स में इंटरव्यू भी पास करने होंगे. हर यूनिवर्सिटी का अपना अलग-अलग तरीका है. स्टूडेंट्स संबंधित यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं.

सीयूईटी यूजी स्कोर से एडमिशन के तरीके

सीयूईटी यूजी स्कोर से एडमिशन आमतौर पर तीन प्रकार से होता है-

काउंसलिंग बेस्ड : सीयूईटी यूजी रिजल्ट आने के बाद यूनिवर्सिटीज अपना काउंसलिंग पोर्टल ओपन करती हैं. स्टूडेंट्स् पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करते हैं. जिसमें अपनी पसंद का कोर्स और कॉलेज भरना होता है. इसके बाद सीयूईटी यूजी स्कोर, कैटेगरी और उपलब्ध सीट के आधार पर सीट अलॉट होती है. इस तरह जब तक यूनिवर्सिटी की सभी सीटें भर नहीं जाती, एडमिशन लिस्ट जारी होती रहती है.

सीयूईटी यूजी मेरिट बेस्ड एडमिशन: इसमें स्टूडेंट्स सीधे यूनिवर्सिटी या कॉलेज की वेबसाइट पर आवेदन करते हैं. इसके बाद उनके सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर मेरिट लिस्ट बनती है. जैसे कि एमिटी यूनिवर्सिटी मेरिट पर डायरेक्ट एडमिशन देती है. हालांकि कुछ कोर्स में इंटरव्यू भी हो सकता है.

हाईब्रिड मोड : इसमें सीयूईटी यूजी स्कोर के साथ कुछ संस्थान इंटरव्यू, एसओपी या पोर्टफोलियो रिव्यू भी होता है. जैसे कि टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS).

सीयूईटी यूजी काउंसलिंग में सीट अपडेट करने के ऑप्शन

सीयूईटी यूजी काउंसलिंग 2025 में स्टूडेंट्स को अपनी सीट अपडेट करने के तीन ऑप्शन मिलेंगे-

एक्सेप्ट एंड फ्रीज : इसमें स्टूडेंट्स अलॉट हुई सीट को एक्सेप्ट कर सकते हैं. इसका मतलब कि आगे बेहतर सीट नहीं चाहिए. जिस कॉलेज में सीट मिली है, उसमें ही एडमिशन लेना है.

एक्सेप्ट और अपग्रेड : इसमें स्टूडेंट्स के पास अलॉट हुई सीट को अस्थायी तौर पर स्वीकार करने का विकल्प होता है. इसका मतलब कि आगे किसी राउंड में बेहतर सीट मिलती है, तो अपग्रेड हो सकती है. अगर आगे किसी राउंड में उसकी पसंद की हायर प्रेफरेंस वाली सीट खाली होती है और स्कोर उस पर फिट बैठता है, तो उसकी सीट अपग्रेड हो जाती है.

रिजेक्ट ऑप्शन : अगर कोई स्टूडेंट सीट स्वीकार नहीं करता और न ही कोई ऑप्शन चुनता है तो वह आगे के प्रोसेस से बाहर हो जाएगा. हालांकि कुछ यूनिवर्सिटीज आगे के राउंड में मौके देती हैं. इसलिए यूनिवर्सिटी के सीट एलोकेशन नियम ध्यान से पढ़ लें.



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -