Tuesday, July 1, 2025

कर्व्‍ड स्‍क्रीन, IP69 रेट‍िंग और AI पावर के साथ लॉन्‍च हुआ Motorola Edge 2025; कीमत और स्‍पेस‍िफ‍िकेशन – News18 hindi

- Advertisement -


Motorola Edge 2025: मोटोरोला ने नया अपना Edge 2025 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. अंतरराष्ट्रीय यूजर्स के लिए मोटोरोला Edge 60 पर आधारित यह नया स्मार्टफोन AI-ड्रिवन फीचर्स, उच्च-स्तरीय ड‍िजाइन और महत्वपूर्ण कैमरा सुधारों के साथ लाया है. यह डिवाइस 5 जून से स्टोर्स में उपलब्ध होगा और बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के लिए सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर में कई सुधार किए गए हैं.

Motorola Edge 2025 डिस्प्ले और डिजाइन
Motorola Edge 2025 में 6.67-इंच का कर्व्ड pOLED स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 2712 x 1220 पिक्सल है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz है और यह HDR10+ सर्टिफाइड है. स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i से प्रोटेक्ट किया गया है और यह 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस देती है. ये डिवाइस टिकाऊ ड‍िजाइन के साथ पेश क‍िया गया है, जिसमें MIL-STD-810H मिलिट्री-ग्रेड कंप्लायंस और IP68 और IP69 रेटिंग्स हैं, जो इसे धूल और पानी से बचाती हैं. इसे पैंटोन-क्यूरेटेड डीप फॉरेस्ट कलर में पेश किया जाएगा.

Samsung Galaxy Z Fold 7 कब होगा लॉन्‍च? भारत, अमेर‍िका,दुबई में क‍ितनी होगी कीमत, कैसा होगा ड‍िजाइन, जानें हर ड‍िटेल

Motorola Edge 2025 परफॉर्मेंस और स्टोरेज
अंदर से, Motorola Edge 2025 मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर से चलता है. इसमें 8GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 इनबिल्ट स्टोरेज है. स्मार्टफोन में लेटेस्ट एंड्रॉइड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो एक रिस्पॉन्सिव और अप-टू-डेट सॉफ्टवेयर अनुभव देता है. ये कॉम्बिनेशन रोजमर्रा के उपयोग के साथ-साथ हेवी यूज के लिए भी आदर्श है.

Motorola Edge 2025 बैटरी और चार्जिंग
मोटोरोला ने इस फोन में 5,200mAh की बैटरी दी है. यह फोन 68W वायर्ड टर्बोपावर चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है.  इस कंफ‍िगरेशन से फोन जल्दी चार्ज होता है और लंबी परफॉर्मेंस देता है, जिससे यूजर्स पूरे दिन कनेक्टेड रहते हैं.

Upcoming smartphone in June 2025: OnePlus 13s से Nothing Phone (3) तक, जानें जून में आ रहे कौन से धाकड़ फोन

Motorola Edge 2025 कैमरा
एज 2025 में ट्राई-रियर कैमरा सिस्टम है.  इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर OIS के साथ, 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस 122 डिग्री के फील्ड ऑफ व्यू के साथ और 10MP का टेलीफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल जूम और 3.0x डिजिटल जूम के साथ शामिल है. फोन के फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा है जो 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है.

Motorola Edge 2025 एआई फीचर्स और टूल्स
यह फोन कई एआई-पावर्ड फंक्शनलिटीज के साथ आता है जो प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिविटी को बढ़ाते हैं. “नेक्स्ट मूव,” “प्लेलिस्ट स्टूडियो,” और “इमेज स्टूडियो” जैसे ऑप्शंस विभिन्न कार्यों में मदद करते हैं – जैसे प्लेलिस्ट बनाना या अवतार डिजाइन करना. “कैच मी अप” मिस्ड अलर्ट्स को पकड़ता है, जबकि “पे अटेंशन” चर्चाओं को रिकॉर्ड कर उनका सारांश देता है. “रिमेंबर दिस” यूजर्स को इमेज या नोट्स से कंटेंट याद दिलाने में मदद करता है. फोन के साइड में एक विशेष एआई की है, जो इन सभी फीचर्स तक तुरंत पहुंच प्रदान करती है.

मोटोरोला Edge 2025 की कीमत और उपलब्धता
मोटोरोला Edge 2025 की कीमत अमेरिका में $549 है और इसे 5 जून से Amazon, Best Buy और मोटोरोला की वेबसाइट से अनलॉक्ड खरीदा जा सकता है. T-Mobile, Metro by T-Mobile और अन्य कैरियर्स के जर‍िए बिक्री थोड़ी देर बाद शुरू होगी. कनाडा में, इसे 5 जून से motorola.ca पर खरीदा जा सकता है और इसके बाद व्यापक रिटेल और कैरियर उपलब्धता भी होगी.



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -