Wednesday, July 2, 2025

21999 रुपये में लॉन्‍च हुआ Nothing Headphone 1, एक बार चार्ज करने पर चलता है 80 घंटे, जानें कब से शुरू होगी Sale

- Advertisement -


Last Updated:

Headphone (1) का अगर एक्‍ट‍िव नॉइस कैंसलेशन बंद कर द‍िया जाए तो ये 80 घंटे का प्‍ले बैक देता है. ANC के साथ 35 घंटे चलता है. 5 म‍िनट चार्ज करके इस हेडफोन को आप ANC के साथ 2.4 घंटे तक इस्‍तेमाल कर सकते हैं. 

Nothing ने अपने पहले ओवर-ईयर हेडफोन, Nothing Headphone (1) लॉन्च कर दिए हैं, जैसा कि कंपनी ने पहले घोषणा की थी. इसका डिजाइन पारदर्शी है, जो अन्य Nothing हेडसेट्स और Nothing फोन के समान है. इसमें 40 mm डायनामिक ड्राइवर है, जो हाई लीनियरिटी सस्पेंशन और 8.9 mm PU सराउंड के साथ बनाया गया है.

इसमें 42dB हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसलेशन की सुविधा है, जो हर 600 ms में आसपास के वातावरण को स्कैन करता है और रियल टाइम में एडाप्ट करता है. एक खास वियर-डिटेक्शन सिस्टम हर 1875 ms में ईयर-कप और ईयर कैनाल के बीच नॉइज़ लीकेज को ट्रैक करता है. इसके अलावा, इसमें ट्रांसपेरेंसी मोड, एडाप्टिव बास एन्हांसमेंट, स्पैटियल ऑडियो और डायनामिक हेड ट्रैकिंग की सुविधा है, जो 360˚ एक्‍सपीर‍िएंस देती है.

इन हेडफोन्स में AI-पावर्ड Clear Voice Technology है, जो आपकी आवाज़ को अलग करती है और बैकग्राउंड शोर को दबाती है. इसे 28 मिलियन से अधिक वास्तविक जीवन के परिदृश्यों पर प्रशिक्षित किया गया है. इसमें LDAC, USB-C ऑडियो और 3.5 mm जैक है. इसमें HiRes Wireless सर्टिफिकेशन और 24-bit/96kHz प्रिसिजन है.

हेडफोन (1) एक्टिव नॉइज कैंसलेशन ऑन होने पर 35 घंटे तक प्लेबैक का वादा करता है और ANC ऑफ होने पर 80 घंटे तक. एक फास्‍ट 5-मिनट चार्ज से ANC ऑन होने पर 2.4 घंटे तक सुनने का समय मिलेगा.

Nothing ने कहा कि इस डिवाइस को लंबे समय के ल‍िए मजबूत बनाया गया है. IP52 रेटिंग के साथ ये धूल और पानी से बचाव करता है. इसमें वॉल्यूम, मीडिया नेविगेशन और एक्टिव नॉइज कैंसलेशन मोड को स्विच करने के लिए रोलर, पैडल और बटन का उपयोग किया गया है.

Nothing Headphone (1) सफेद और काले रंग में पेश क‍िया गया है और इसकी कीमत Rs. 21,999 है. लॉन्च के पहले दिन इसे Rs. 19,999 की खास कीमत पर खरीदा जा सकता है.

Nothing Headphone (1) की सेल 15 जुलाई 2025 से Flipkart, Flipkart Minutes, Myntra, Vijay Sales, Croma और सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी. Nothing ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदारी पर कई बैंकों के जर‍िए 12 महीने की नो-कॉस्ट EMI ऑप्‍शन भी दे रहा है.

hometech

21999 रुपये में लॉन्‍च हुआ Headphone 1, एक बार चार्ज करने पर चलता है 80 घंटे



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -