शुभमन गिल की तारीफ करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल की 269 रनों की ऐतिहासिक पारी को लेकर पूर्व क्रिकेटर एवं कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने उनकी जमकर तारीफ की है। सिद्धू ने कहा कि शुभमन गिल ने न केवल कई रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि एक न
.
सिद्धू ने कहा, “शुभमन गिल एक सरप्राइज एलिमेंट की तरह रहे। लोगों का सोचना था कि पहले जब वह विदेश में खेलते थे तो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते थे। लेकिन अब वे उस दौर से बहुत आगे निकल चुके हैं। उन्होंने ‘प्रिंस से किंग’ का सफर तय किया है। राजा वही होता है जो साम्राज्य की वृद्धि करे।”
उन्होंने पहली बार टेस्ट मैच में खेलने और नई जिम्मेदारियों के साथ खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए कहा- रत्न, नवरत्न सब बेकार हो गए। रंग लगे बॉलिंग के औजार हो गए और जो पहली बार उतरे थे पानी में, वे दरिया के पार हो गए।
कभी नहीं देखी ऐसी पारी, खासकर जिसका श्रेय कैप्टन को जाए
उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इस पारी को भारतीय क्रिकेट इतिहास में अहम मोड़ बताते हुए कहा, शुभमन गिल ने जडेजा के साथ 203 रन और सुंदर के साथ 103 रन की साझेदारी कर 300 से ज्यादा रन जोड़े गए। यह हैरान कर देने वाला था।”
सिद्धू ने आगे कहा, “जब सारी दुनिया सोच रही थी कि वह नहीं कर सकता, तब शुभमन ने कर दिखाया। यह पहली बार हुआ कि कोई कप्तान खुद प्रदर्शन भी करे और नेतृत्व का पूरा भार उठाए। 270 रन बनाने के बाद उन्होंने कैच लेकर गेंदबाजी में भी असर डाला।”
आकाशदीप की गेंदबाजी ने लोहे के चने चबवाए
उन्होंने आकाशदीप की गेंदबाजी की भी तारीफ करते हुए कहा कि, “जिस बॉलिंग लाइनअप पर पहले शक किया जा रहा था, उसने इंग्लैंड को लोहे के चने चबवा दिए। आकाशदीप की गेंदबाजी काबिले तारीफ रही।”
अंत में सिद्धू ने कहा, “शुभमन गिल का आना शुभ संकेत है। उन्होंने 150 करोड़ हिंदुस्तानियों में जीत का विश्वास जगा दिया है। रत्न, नवरत्न सब पीछे रह गए। आज शुभमन ने दिखा दिया कि जो पानी में पहली बार उतरे, वे भी दरिया के पार जा सकते हैं।”
शुभमन गिल के रिकॉर्ड्स (ENG vs IND, 2025 दूसरा टेस्ट):
- टेस्ट में किसी भारतीय कप्तान द्वारा सबसे बड़ा स्कोर (269 रन)
- SENA देशों में किसी एशियाई कप्तान द्वारा सबसे बड़ा स्कोर
- इंग्लैंड में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर
- विदेशी टेस्ट में किसी भारतीय कप्तान द्वारा लगाया गया दूसरा दोहरा शतक