Saturday, July 5, 2025

Wimbledon- Andrey Rublev reaches round of 16 | विंबलडन- आंद्रे रूबलेव राउंड ऑफ 16 में पहुंचे: फ्रिट्ज ने भी थर्ड राउंड का मैच जीता; विमेंस सिंगल्स में मैडिसन कीस बाहर

- Advertisement -


स्पोर्ट्स डेस्क18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आंद्रे रूबलेव ने थर्ड राउंड का मैच आसानी से जीत लिया।

विंबलडन के थर्ड राउंड में आंद्रे रूबलेव ने राउंड ऑफ 16 में जगह बना ली है। उन्होंने एड्रियन मन्नारिनो को सीधे सेट में हराकर अगले राउंड में जगह बनाई। वहीं विमेंस सिंगल्स छठी सीड मैडिसन कीस को हारकर बाहर होना पड़ा।

मेंस सिंगल्स में फ्रिट्ज भी जीते रूबलेव ने फ्रांस के एड्रियन मन्नारिनो को 7-5, 6-2, 6-3 के अंतर से हराया। शुक्रवार को मेंस सिंगल्स में रूबलेव के अलावा अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज, इंग्लैंड के कैमरन नोरी, ऑस्ट्रेलिया के लुसियानो डारडेरी, पोलैंड के कामिल माचजैक और चीली के निकोलस जेरी को भी जीत मिली। सभी ने राउंड ऑफ 16 में जगह बना ली। यह मुकाबले रविवार से खेले जाएंगे।

जीत के बाद खुशी मनाते आंद्रे रूबलेव।

मेंस डबल्स में जीती टॉप सीड जोड़ी मेंस डबल्स में नंबर-1 सीड मार्सेलो अरेवालो और मैट पैविक की जोड़ी ने अगले राउंड में जगह बना ली। दोनों ने स्पेन के जौम मुनार और पेड्रो मार्टिनेज की जोड़ी को हराया। दूसरी सीड हेनरी पैटन और हैरी हेलोवारा की जोड़ी ने भी अगले राउंड में जगह बना ली।

विमेंस सिंगल्स में मैडिसन कीस बाहर विमेंस सिंगल्स में अमेरिका से छठी सीड मैडिसन कीस को उलटफेर का शिकार होना पड़ा। उन्हें जर्मनी की सिगमंड ने सीधे सेट में 6-3, 6-3 से हराकर बाहर कर दिया। सिगमंड के अलावा चेक रिपब्लिक की लिंडा नोस्कोवा, इंग्लैंड की सोनाय कार्टल, अमेरिका की अनांडा अनिसिमोवा और अर्जेंटीना की सोलाना सिएरा को भी जीत मिली। सभी ने अगले राउंड में जगह बना ली।

छठी सीड मैडिसन कीस को हार का सामना करना पड़ा।

विमेंस डबल्स में भी टॉप सीड को सफलता विमेंस डबल्स में भी शुक्रवार को टॉप सीड टेलर टाउनसेंड और कैटरिना सिनियाकोवा की जोड़ी को सफलता मिली। दोनों ने मैकार्टिनी केसलर और क्लारा टौसन की जोड़ी को सीधे सेट में हरा दिया। वहीं तीसरी सीड इटली की जासमीन पाओलिनी और सारा ईरानी को हार का सामना करना पड़ गया।

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -